UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के पहले चरण की आज वोटिंग हो रही है और दूसरे चरण के लिए सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. सभी पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए दमखम से तैयारी कर ली है. इसी क्रम में चुनाव में ड्यूटी कटवाने के लिए लोग तरह-तरह के बहाने कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बरेली (Bareilly) से सामने आया हैं. यहां एक बैंककर्मी महिला ने अपने ड्यूटी कटवाने के लिए बरेली के विकास भवन में निर्वाचन अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया.


इस प्रार्थना पत्र में  महिला कर्मचारी ने लिखा कि वो हनीमून मनाने के लिए मलेशिया जाना चाहती है. महिला ने यह भी जिक्र किया कि उसकी शादी इसी साल 7 अप्रैल को हुई है और उसने मलेशिया जाने के लिए टिकट बुक करा दिए हैं. इसके बाद भी निर्वाचन अधिकारी ने हनीमून पर जाने के लिए उसकी ड्यूटी नहीं काटी. अब महिला बैंक कर्मी के लिए चुनाव में ड्यूटी करनी पड़ेगी. निर्वाचन अधिकारी गंगाराम ने बताया कि चुनाव में ड्यूटी करना अहम है. लोग चुनाव में ड्यूटी न करने के लिए तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं. अगर महिला मलेशिया जाने का टिकट दिखाती तो उसकी ड्यूटी काटने पर विचार किया जाता.


कर्मचारी कर रहे हैं तरह- तरह के बहाने
बता दें कि निकाय चुनाव में ड्यूटी न करनी पड़े इसके लिए कर्मचारी तरह- तरह के बहाने बना रहे हैं. कई महिलाएं  अपने आपको गर्भवति बता रही हैं. वहीं कई पुरुष कह रहे हैं कि वो बिमार है. साथ ही कुछ कर्मचारी निर्वाचन अधिकारी पर पैसे लेकर ड्यूटी काटने का आरोप लगा रहे हैं. कर्मचारियों का आरोप है कि पांच- दस हजार रुपये लेकर चुनाव में ड्यूटी काटी जा रही है. कर्मचारियों का कहना है कि जिन लोगों को असल में समस्या है उनकी ड्यूटी नहीं काटी जा रही है.


UP Nikay Chunav 2023: मेरठ में सपा के दिग्गजों में रार जारी, अखिलेश यादव की साइकिल पर पड़ न जाए भारी!