UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के बीच बस्ती जनपद में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. यहां की नगर पंचायत में सुभासपा के स्थानीय विधायक दूध राम महादेवा की पत्नी लता देवी बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में सुभासपा नेता पूरी तरह से पति का धर्म निभाते हुए पत्नी के साथ कदम से कदम मिलाकर अब बसपा के लिए वोट मांगने हुए नजर आ रहे हैं.


विधायक दूध राम की समस्या ये हैं कि एक तरफ तो उनके सामने सुभासपा की विचारधारा पर चलने की प्रतिबद्धता है तो वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के ताल ठोंक रही उनकी पत्नी लता देवी है जो बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में अब वो सुभासपा को एक साइड कर मायावती की बसपा के लिए घर-घर वोट मांगते घूम रहे हैं और हाथ में बसपा का झंडा थामकर गली-गली निकल पडे़ हैं. 


पति सुभासपा से विधायक, पत्नी बसपा से प्रत्याशी


बस्ती में नगर पंचायत में बीजेपी और बसपा के बीच टक्कर है. इस नगर पंचायत में पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे और बीजेपी नेता राणा दिनेश प्रताप सिंह की पत्नी नीलम सिंह चुनाव मैदान में है तो वहीं उनके सामने बसपा से लता देवी चुनाव लड़ रही है, जिनके पति सुभासपा से स्थानीय विधायक हैं. पति-पत्नी के अलग-अलग पार्टी में होने के बावजूद अब मिलकर बसपा के लिए वोट मांग रहे हैं.  


इस मामले में जब विधायक दूध राम से जब सवाल किया गया कि आप तो सुभासपा में है और पत्नी को टिकट बसपा से दिलवा दिया, और अब आप सुभासपा में रहते हुए बसपा कि लिए कैसे वोट मांग सकते हैं, इस पर उन्होने जवाब दिया कि इस मुद्दे पर हमारी पार्टी के स्तर पर बात हो गई है, इसलिए हम अपनी पत्नी के लिए बसपा को वोट देने की आम जनता से अपील कर रहे हैं.


वहीं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि राजनीति में सब चलता है, सब एक-दूसरे की मदद करते हैं, अब ये तो पति पत्नी का मामला है. आपको बता दें कि दूधराम महादेवा खुद भी पहले इस सीट पर बसपा के विधायक रह चुके हैं, लेकिन बाद में उन्होंने सुभासपा का दामन थाम लिया था.


ये भी पढ़ें- The Kerala Story: शिवपाल यादव की 'द केरला स्टोरी' पर आई प्रतिक्रिया, लिया चौंकाने वाला स्टैंड