UP Nikay Chunav 2023: यूपी के भदोही (Bhadohi) पहुंचे प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) ने बीजेपी (BJP) प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया. उन्होंने गली मोहल्लों में जाकर बीजेपी प्रत्याशी उर्वशी जायसवाल और सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से वोट मांगे. इस मौके दानिश अंसारी ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र समेत तमाम लोगों के घर जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आपकी सभी समस्याओं के लिया मैं खड़ा हूं और पसमांदा समाज का कल्याण भाजपा ही करेगी. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सपा ने मुस्लिम समाज को बेवकूफ बनाने का काम किया है.


भदोही में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है ऐसे में दानिश अंसारी ने भदोही में ताबड़तोड़ तूफानी दौरा किया. मंत्री ने खासकर भदोही के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई नुक्कड़ सभाएं की, पैदल मार्च किया तो वहीं गली गली में घूमकर मुस्लिम समाज के लोगों को एकजुट होने की अपील की. इस दौरान प्रभारी मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की है तो वहीं योगी मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यो सहित आयुष्मान कार्ड आवास योजना सहित अन्य कामों को गिनाया.


मोदी-योगी को लेकर कही ये बात


दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि भदोही के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी को वोट करें. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अंसारी ने मुस्लिम मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने की अपील की और कहा कि योगी-मोदी सरकार मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक नहीं बल्कि उनके विकास के बारे में सोचती है. सपा, बसपा ,कांग्रेस पार्टियों ने मुस्लिम समुदाय को सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है. प्रभारी मंत्री ने कहा समाजवादी पार्टी समेत तमाम पार्टियों ने हमारे समाज को धोखा देने और बेवकूफ बनाने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुस्लिम समाज के उत्थान और उनके विकास व विश्वास के साथ आगे बढ़ाने का काम कर रही है. 


ये भी पढ़ें- Brij Bhushan Sharan Singh: पहलवानों के प्रदर्शन पर फिर बोले बृजभूषण सिंह, कहा- 'छोटों का काम उत्पात करना'