UP Politics: सीएम योगी का जिक्र कर केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक पर भूपेंद्र चौधरी का बड़ा दावा, जानें- क्या कहा?
UP Nikay Chunav 2023: भूपेंद्र चौधरी ने कहा, हमारी नगर निकाय के चुनाव की पूरी तैयारी है. जैसे ही आयोग चुनाव अधिसूचना जारी करेगा हम अपने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को पूरा करके जनता के बीच में जाएंगे.
Lucknow News: यूपी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन, सभी कार्यकर्ता, सभी मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री अपने विषयों को लेकर जनता के संपर्क में रहते हैं. हम अपनी बात अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच में रखते हैं. जो काम हमारी सरकारों ने किए हैं वह काम जनता को बताने का अधिकार है. केवल चुनाव की दृष्टि से नहीं बल्कि लगातार जनता से संपर्क संवाद कर हम अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ उनके बीच में रहते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं की लोगों के अच्छे में बुरे में दुख दर्द में उपस्थिति रहती है. जनता ने हमें इतना आशीर्वाद दिया है, हमारे मुख्यमंत्री लगातार अलग-अलग जगहों पर जाकर शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की पूरी सरकार हमारी जनता के बीच में है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारी नगर निकाय के चुनाव की पूरी तैयारी है. संगठन की दृष्टि से तैयारी पूरी है. जैसे आरक्षण की अंतिम सूचना जारी होगी और आयोग चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा हम अपने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को पूरा करके जनता के बीच में जाएंगे. हमारी सरकारों ने जो काम किए इन सब कामों के हम चर्चा कर रहे हैं. जैसे ही नामांकन शुरू होंगे निश्चित समय अवधि में हम अपने उम्मीदवार घोषित कर देंगे. सभासद, मेयर, चेयरमैन घोषित करके जनता के बीच जाएंगे.
अखिलेश यादव के ट्वीट पर
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि समाज में जिस प्रकार की परिस्थिति है हमें अपने काम की अच्छाई गिनाने का अधिकार है. मुख्यमंत्री ने अच्छे काम गिनाए हैं. किस प्रकार आजमगढ़ में आजमगढ़ की छवि बनी थी. जितनी आतंकवादी घटनाएं होती थी, देश विरोधी कोई गतिविधि होती थी, उसमें कोई न कोई आजमगढ़ के लोगों के नाम आता था. आजमगढ़ की जो छवि थी उसे यूपी की सरकार ने बदलने का काम किया उस विषय को उन्होंने रखा.
Watch: BJP विधायक और शिवपाल यादव में तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल होने पर सपा नेता का बड़ा दावा
सपा की चुनावी तैयारी और मुकाबले पर
बीजेपी नेता ने कहा कि चुनाव तो हमेशा पूरी तैयारी के साथ एक चुनौती के रूप में लेना चाहिए बीजेपी इसे लेती भी है. हम कोई कोताही नहीं बरत रहे. पूरी तैयारी के साथ अपने सभी संगठन के पदाधिकारी को हमने काम बांट रखे है. अपने सरकार के पूरे रिपोर्ट कार्ड के साथ हम जनता के बीच में जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी की लगातार हमारी सक्रियता बनी हुई है 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक हमारे अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं. सामाजिक न्याय सप्ताह मना रहे हैं.
महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे के अयोध्या दौरे पर
चौधरी ने कहा कि भगवान राम सबके हैं और हमारी सरकार हम लोग अपने धार्मिक त्योहार भी पूरी आस्था, पूरे सम्मान के साथ मनाते हैं. यह हमारा अधिकार है. शिंदे जी की आस्था है भगवान श्रीराम में तो वह भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए आए हैं. उनका स्वागत है. हमारी जो सरकारें हैं हमारी सरकारें अपनी आस्था परंपरा और संस्कृति के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं.