UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के बीच BJP का बागियों पर एक्शन, इन 30 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता
UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव के बीच बागियों पर बीजेपी (BJP) ने बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी ने राज्य में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनौती पेश कर रहे 30 बागी नेताओं को पार्टी ने निकाल दिया है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज हो चुका है. लेकिन हर दलों में बागियों ने अपने पार्टी के प्रत्याशियों की मुश्किलें खड़ी कर रखी है. खास तौर पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में बागियों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. लेकिन इसी बीच बीजेपी ने बागियों पर बड़ा एक्शन लेते हुए 30 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
बीजेपी ने निकाय चुनाव के बीच बागियों पर बड़ा कार्रवाई की है. पार्टी ने 30 बागी नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निकाला दिया है. इसमें 19 बागी उत्तर जबकि 11 बागी दक्षिण जिले के शामिल हैं. बागी उम्मीदवार बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनौती पेश कर रहे थे. हालांकि सूत्रों के अनुसार पार्टी ने बागियों को मानने की पहले कोशिश की. लेकिन जब बागी नहीं मानने तो उनको पार्टी से निकाला गया.
इनपर हुई कार्रवाई
बीजेपी ने एके बाजपाई, बृजेश पंडित, प्रमोद जायसवाल, रीता पासवान, सौरभ तिवारी, धर्मेंद्र शर्मा और वसीम खान समेत कुल 30 लोगों पर कार्रवाई करेंगे. इससे पहले पार्टी ने लखनऊ और वाराणसी में बागियों पर एक्शन लिया था. पार्टी ने पहले वाराणसी में 35 कार्यकर्ताओं को निष्कासित किया था. इसके बाद लखनऊ में अपने 35 कार्यकर्ताओं को निष्कासित किया था. इसमें एक पूर्व पार्षद भी शामिल थे. लखनऊ में पार्टी ने सुरेश अवस्थी, दिलीप श्रीवास्तव, अमित मौर्या, सुभाषिनी मौर्य कई बड़े स्थानीय कार्यकर्ताओं पर एक्शन लिया था.
गौरतलब है कि राज्य में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अभियान जोर शोर से चल रहा है. राज्य में दूसरे चरण के अंतर्गत 11 मई को वोटिंग होगी. जबकि चार मई को पहले चरण के लिए वोट डाले गए थे. दोनों चरणों के वोटों की गिनती 13 मई को होगी और नतीजों का एलान किया जाएगा. बात दें कि राज्य में दो सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है.