UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार भी थम चुका और 11 मई को इसके लिए मतदान होगा. लेकिन हमेशा चुनावी मोड में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी अब भी उतनी ही सक्रिय है जितना कि प्रचार होने तक थी. भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यालय में बने वॉर रूम से एक एक चीज पर निगरानी रखने के साथ ही जिला स्तर पर नीचे तक कार्यकर्ताओं को जरूरी निर्देश पहुंचा रही है. एबीपी गंगा की टीम आज बीजेपी के इस वार रूम में पहुंची और जाना कि आखिर कैसे भारतीय जनता पार्टी चुनाव को लेकर जमीनी स्तर पर काम करती है और अपनी रणनीति को नीचे के कार्यकर्ता तक पहुंचाती है.


बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बने वॉर रूम में एक भारी-भरकम टीम है. इसमें बूथ विजय अभियान को लेकर अलग अलग केबिन बने हैं. इसके अलावा बीजेपी जो प्रचार के दौरान रथयात्रा निकालती है उसको लेकर एक अलग टीम है जो इससे जुड़े सारे काम, प्रचार से जुड़े काम देखती है. यहां एक टीम बीजेपी के विभिन्न मोर्चों और प्रकोष्ठ के साथ समन्वय बनाकर उनके कार्यक्रम तय करने और उन्हें अमलीजामा पहनाने का काम करती है. यहां बना कार्यक्रम विभाग और समन्वय विभाग मुख्यमंत्री से लेकर नीचे तक के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम तय करते हैं. इसमें मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम की जिम्मेदारी अलग पदाधिकारी को जबकि बाकी नेताओं और मंत्रियों के कार्यक्रमों की जिम्मेदारी अलग पदाधिकारियों के पास है.


प्रचार के बाद अब इस वॉर रूम से यह रणनीति तैयार की जा रही है कि कैसे मतदान के दिन अधिक से अधिक वोटर अपने घरों से निकलकर मतदान करने पहुंचे. इसके लिए वॉर रूम से प्रत्येक संबंधित जिले को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. यह निर्देश नीचे बूथ स्तर और पन्ना प्रमुख को पहुंचा दिए गए हैं. यह भी काम चल रहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को उसकी परिवार की वोटर पर्ची मिल जाए जिससे कि अधिक से अधिक लोग मतदान करने पहुंचे. इस वॉर रूम में प्रोफेशनल्स की पूरी टीम है जिनके पास वोटर से लेकर और सभी क्षेत्रों से जुड़े समीकरण और जरूरी डेटा भी है.


UP Politics: 'शाइस्ता को माफिया बताने पर रो रहे अखिलेश यादव', बीजेपी सांसद का सपा अध्यक्ष पर पलटवार