UP Nagar Nikay Chunav 2023: लखनऊ (Lucknow) शहर की सरकार बनाने की दौड़ में करोड़पतियों की भी लंबी कतार लगी हुई है. महापौर (Mayor) से लेकर पार्षद तक बड़ी संख्या में करोड़पति प्रत्याशी इस रेस में शामिल हैं. लखनऊ में बसपा (BSP) की महापौर प्रत्याशी शाहीन बानो (Shaheen Bano) के पास 27 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं लखनऊ से करोड़पतियों की इस रेस में दूसरे नंबर पर नाम है कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार संगीता जायसवाल का जो 7 करोड़ की मालकिन है. सत्ताधारी दल यानी भाजपा (BJP) प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल (Sushma Kharkwal) का नाम भी इस सूची में शामिल है. उनके पास भी 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. 


पहले चरण में 37 जिलों में चुनाव होना है. पहले चरण के 10 नगर निगम में 30 से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वाराणसी (Varanasi) में भाजपा, कांग्रेस व बसपा तीनों पार्टियों के महापौर पद के उम्मीदवार करोड़पति हैं. ऐसे ही मुरादाबाद में सपा, कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी करोड़पति के सूची में शामिल है. चुनाव में प्रत्याशी तय सीमा से ज्यादा खर्च न कर सके इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की भी निगाह बनी है. इसे लेकर आयोग की तरफ से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं. बकायदा उड़नदस्ता बनाकर नियमित चेकिंग अभियान चलाने को भी कहा गया है.


जानें 2017 में कितने करोड़पति जीते 


अब बात करते हैं 2017 के नगर निकाय चुनाव की जिसमे में 586 ऐसे उम्मीदवार जीते थे जिनकी संपत्ति 1 करोड़ से अधिक थी. महापौर की 16 सीटों के लिए चुनाव हुआ था जिसमें से 13 सीटों पर करोड़पति उम्मीदवार जीते. बात अगर पार्षद की करें तो 129 ऐसे पार्षद बने जो करोड़पतियों की सूची में शामिल रहे. इसी तरह नगर पालिका अध्यक्ष में 80, नगर पालिका सदस्य में 100, नगर पंचायत अध्यक्ष में 102 और नगर पंचायत सदस्य में 162 लोग ऐसे थे जिनकी संपत्ति एक करोड़ से अधिक थी. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कितने करोड़पति प्रत्याशी बाजी मारते हैं. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: अपनी ही सरकार पर भड़के नंद गोपाल नंदी, सपा नेता रईस चंद्र के BJP जॉइन करने पर क्यों जताई नाराजगी?