UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए मेयर उम्मीदवार, पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी से इन्हें मिला टिकट
UP Nikay Chunav 2023 BJP Mayor List: यूपी निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने लिस्ट जारी कर दी है. मुरादाबाद से बीजेपी ने विनोद अग्रवाल को मेयर का उम्मीदवार बनाया.
UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने लिस्ट जारी कर दी है. इसमें एबीपी गंगा की खबर पर मुहर लग गई है. एबीपी गंगा ने पहले कहा था कि लखनऊ से सुषमा खर्कवाल मेयर पद की उम्मीदवार हो सकती हैं और बीजेपी ने उन्हें ही वहीं का उम्मीदवार बनाया. वहीं मुरादाबाद से बीजेपी ने विनोद अग्रवाल को मेयर का उम्मीदवार बनाया.
बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट
यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने ट्वीट कर नगर निकाय चुनाव के लिए मेयर पद पर उम्मीदवारों की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने सभी उम्मीदवारों को बधाई भी दी. बीजेपी के द्वारा जारी लिस्ट में गोरखपुर से डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया गया है. प्रयागराज से उमेश चंद्र गणेश केसरवानी गया है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी से संसदीय क्षेत्र वाराणसी से बीजेपी ने अशोक तिवारी को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया. फिरोजाबाद से पार्टी ने कामिनी राठौर, आगरा से हेमलता दिवाकर, लखनऊ से सुषमा खरकवाल को उम्मीदवार बनाया गया. सहारनपुर से डॉ अजय कुमार को, मथुरा-वृन्दावन से विनोद अग्रवाल को, झांसी से चतुर्भज आर्य को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.
वहीं बता दें कि गोरखपुर, प्रयागराज वाराणसी, मुरादाबाद और मथुरा-वृंदावन सीट अनारक्षित है. वहीं फिरोजाबाद सीट पिछड़े वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है. आगरा सीट अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित है. लखनऊ सीट महिला के लिए आरक्षित है. सहारनपुर सीट पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित है. झांसी सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. बता दें कि यूपी निकाय चुनाव 4 और 11 मई को दो चरणों में होंगे. 13 मई को इस चुनाव के नतीजे आएंगे. पहले चरण में 9 मंडल में वोटिंग होगी जिसमें साहरनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर, वाराणसी शामिल हैं. इसके साथ ही दूसरे चरण में भी 9 मंडल में वोटिंग होनी है, जिसमें मेरठ, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर शामिल हैं.
Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक-अशरफ को मारने वाला आरोपी मांगता था भीख, चाची ने किया चौंकाने वाला खुलासा