UP Nikay Chunav 2023: लोकसभा चुनावों पर नजर, BJP ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मुस्लिमों को दिया टिकट
UP Nikay Chunav 2023: बीजेपी ने 2017 के निकाय चुनावों में महज सौ सीटों पर ही मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन इस बार पार्टी का पूरा फोकस लोकसभा चुनाव को देखते हुए पसमांदा मुस्लिमों पर है.
![UP Nikay Chunav 2023: लोकसभा चुनावों पर नजर, BJP ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मुस्लिमों को दिया टिकट UP Nikay Chunav 2023 BJP given tickets to more than 350 Muslim candidates Ahead of Lok Sabha elections 2024 ann UP Nikay Chunav 2023: लोकसभा चुनावों पर नजर, BJP ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मुस्लिमों को दिया टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/445527fd0c38a8c0b55a598a5fa187ce1682519680253651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nikay Chunav 2023: 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मिशन 80 का लक्ष्य रखा है, लेकिन उससे पहले इस बार स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी पसमांदा मुसलमानों पर अपना दांव चल रही है. बीजेपी ने पहली बार निकाय चुनाव में 350 से ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. जिस पार्टी के लिए यह माना जाता है कि वह चुनाव में मुसलमानों को उम्मीदवार नहीं बनाती उसने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मुस्लिम उम्मीदवार उतारकर बाकी दलों के सियासी गणित को बिगाड़ने की तैयारी कर ली है.
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बदली रणनीति
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की रणनीति इस बार बदली हुई होगी और इसके संकेत इस निकाय चुनाव में मिल रहे हैं. पहली बार बीजेपी ने मुस्लिम समाज को इतनी बड़ी संख्या में टिकट दिया है. पहले चरण के लिए तकरीबन ढाई सौ मुस्लिम उम्मीदवार बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारे तो वहीं दूसरे चरण में भी लगभग 100 मुस्लिम उम्मीदवार पार्टी ने अलग-अलग पदों पर उतार दिए हैं. इनमें नगर निगम में पार्षद के उम्मीदवार, नगर पालिका, नगर पंचायत में अध्यक्ष के उम्मीदवार और उसके अलावा वहां के सभासद के उम्मीदवार भी शामिल हैं.
बीजेपी की सहयोगी अपना दल ने भी उतारे मुस्लिम उम्मीदवार
इसमें 5 नगर पालिका अध्यक्ष 35 नगर पंचायतों के चेयरमैन का टिकट मुस्लिमों को मिला है, तो वहीं स्वार सीट से बीजेपी की सहयोगी अपना दल एस ने भी मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है. बिजनौर की अफजलगढ़ पालिका अध्यक्ष सीट हो रामपुर की टांडा पालिका अध्यक्ष के लिए मेहनाज जहां को टिकट दिया है तो वहीं आज़म खान के गढ़ रामपुर में पालिका अध्यक्ष के लिए डॉ. मुसेरत मुजीब को टिकट दिया है, जबकि बदायूं की ककराला पालिका अध्यक्ष पर मरगून अहमद खां को टिकट दिया है और मुस्लिम बाहुल्य माने जाने वाले आजमगढ़ में मुबारकपुर पालिका अध्यक्ष के लिए तमन्ना बानो को बीजेपी ने टिकट दिया है.
मुस्लिम चेहरों को सबसे ज्यादा टिकट पश्चिमी क्षेत्र में
अगर क्षेत्रवार आंकड़ों को देखें तो मुस्लिम चेहरों को सबसे ज्यादा टिकट पश्चिमी क्षेत्र में मिला है. पश्चिम की 18 नगर पंचायतों में अध्यक्ष के लिए मुस्लिम प्रत्याशी बीजेपी ने दिए हैं जबकि ब्रज क्षेत्र में 8, अवध क्षेत्र में 6, गोरखपुर क्षेत्र में 2 मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया है जबकि सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, गोरखपुर, जौनपुर, लखनऊ वाराणसी सहित कई जिलों में सभासद और पार्षदों के टिकट भी मुस्लिमों को पार्टी ने दिए हैं.
बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाला मुस्लिम समाज- सपा
दरअसल इस बार निकाय चुनाव में बसपा ने 17 में 11 नगर निगमों में मुस्लिम प्रत्याशी मेयर पद के लिए उतारे हैं. बीजेपी ने तकरीबन 350 मुस्लिम उम्मीदवार इस निकाय चुनाव में उतारे हैं, वहीं समाजवादी पार्टी की भी नजर कहीं न कहीं मुस्लिम वोट बैंक पर है. समाजवादी पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समाज ने जमकर वोट किया और इसी का नतीजा रहा कि सपा 111 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही. वहीं सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि बीजेपी के बहकावे में मुस्लिम समाज नहीं आने वाला.
सपा-बसपा के मुस्लिम वोटरों को तोड़ना लक्ष्य
बीजेपी ने 2017 के निकाय चुनावों में महज सौ सीटों पर ही मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन इस बार पार्टी का पूरा फोकस लोकसभा चुनाव को देखते हुए पसमांदा मुस्लिमों पर है. ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारकर पार्टी का लक्ष्य सपा-बसपा के मुस्लिम वोटरों को तोड़ना है.
यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: BSP में टिकट बांटने में धांधली और मनमानी का दावा, मायावती के पास पहुंचा मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)