UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर दूसरे चरण के नामांकन में अब केवल दो दिन का समय बचा है. लेकिन बीजेपी (BJP) के लिए बागियों के बाद अब अंतर्कलह और गुटबाजी ने फिर समस्याओं को बढ़ा दिया है. कानपुर (Kanpur) में बीजेपी में की अंतर्कलह और गुटबाजी फिर से सामने आ गई है. इससे पहले गाजियाबाद (Ghaziabad) में भी मेयर (Mayor) टिकट को लेकर बीजेपी में खींचतान की बात सामने आई थी. 


कानपुर में बीजेपी के मेयर पद को लेकर गुटबाजी बढ़ती जा रही है. बीजेपी के मेयर पद की सबसे मजबूत मानी जा रही प्रत्याशी का खेल बिगाड़ने के लिए अब विरोधियों की चाल आड़े आने लगी है. नीतू सिंह के नामांकन जुलूस के फर्जी पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं. नीतू सिंह को कानपुर से बीजेपी के मेयर पद के टिकट का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. लेकिन अब फर्जी पोस्टर ने उनकी समस्या बढ़ा दी है. 


UP Weather Update: ईद पर कैसा रहेगा यूपी में मौसम का मिजाज, जानिए आपके इलाके का हाल


फर्जी पोस्टर वायरल होने का दावा
खास बात ये है कि नीतू सिंह कानपुर से वर्तमान बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी की बेटी हैं. बीजेपी सांसद की मानें तो जानबूझकर किसी ने आधिकारिक घोषणा के पहले ऐसी शरारत की है. उन्होंने कहा, "पुलिस को फर्जी पोस्टर वायरल करने की शिकायत की जा सकती है." गौरतलब है कि नीतू सिंह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्वी क्षेत्र प्रमुख वीरेंद्रजीत सिंह की बहू हैं. हालांकि स्थानीय सूत्रों की मानें तो नीतू सिंह की उम्मीदवारी तय मानी जा रही थी. 


लेकिन बीजेपी के कुछ नेताओं का दावा है कि पचौरी गुट के विरोधियों ने सोशल मीडिया पर खेला कर दिया. इस पोस्टर के वायरल होने के बाद बीजेपी की स्थानीय इकाई में हड़कंप मच गया है. बता दें कि बीजेपी ने अभी तक केवल अपने 10 मेयर प्रत्याशियों का एलान किया है. बाकि सात सीटों पर मेयर पद के उम्मीदवारों का एलान होना अभी बाकि है. जबकि अब दूसरे चरण का नामांकन खत्म होने में केवल दो दिन का समय बचा हुआ है.