UP Nikay Chunav 2023: एटा में बागियों को समझाने में नाकाम हुई बीजेपी? पार्टी के भीतर ही चल रही जंग
UP Nagar Nikay Chunav: एटा जनपद की 10 में से 6 सीटों पर बीजेपी बनाम बीजेपी का संघर्ष हो रहा है. एटा जनपद की बीजेपी इकाई इस पर नियंत्रण करने में पूरी तरह से असफल हों गई है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी (UP) के एटा (Etah) जनपद की अवागढ़ (Awagarh) नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी (BJP) बनाम बीजेपी की जंग होने से पार्टी के लिए असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. यहां बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी महेश पाल सिंह के खिलाफ पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुन्नालाल गुप्ता पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे हैं.
एटा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की बीजेपी के बागी उम्मीदवारों को मनाकर चुनाव मैदान से हटाने की मुहिम भी बेअसर होती हुई दिख रही है. अवागढ़ नगर पंचायत से बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी महेश पाल सिंह ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत एटा के बीजेपी जिला अध्यक्ष और उच्च पदाधिकारियों से की है.
अवागढ़ नगर पंचायत में कुल 9400 वोट
उन्होंने कहा पिछले विधानसभा चुनाव में भी इन्ही लोगों ने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ भितरघात किया था. फिर भी इनपर कोई कार्यवाही नहीं हुई. वहीं इस अवसर पर बीजेपी के बागी प्रत्याशी मुन्नालाल गुप्ता ने कहा "वो जनता के आग्रह पर बदलाव लाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने भी बीजेपी से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया." अवागढ़ नगर पंचायत के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां कुल 9400 वोट हैं. जिनमें सर्वाधिक लगभग 2000 वैश्य वोट हैं. उसके बाद क्षत्रिय वोट 1200 हैं.
बीजेपी बनाम बीजेपी की लड़ाई
एटा में अधिकांश नगर निकाय अध्यक्ष की सीटों पर बीजेपी बनाम बीजेपी की ही लड़ाई हो रही है. इससे नगर निकाय चुनाव में नुकसान के साथ साथ बीजेपी को मिशन 2024 में भी नुकसान हों सकता है. इसके अलावा भी एटा जनपद की 10 में से 6 सीटों पर बीजेपी बनाम बीजेपी का संघर्ष हो रहा है. एटा जनपद की बीजेपी इकाई इस पर नियंत्रण करने में पूरी तरह से असफल हों गई है. यदि बीजेपी में इसी प्रकार से भितरघात होता रहा, तो एटा जनपद में निकाय चुनावों में भारी नुकसान हों सकता है.
एटा में बीजेपी बनाम बीजेपी की ये लड़ाई को खत्म करने की कोशिश पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने भी की. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के जो भी विद्रोही उम्मीदवार हैं. उनकी लिस्ट प्रदेश में बन रही है. जल्दी ही उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. इसके बावजूद एटा में पार्टी के भीतर ये जंग जारी है.