Shamli BJP Leader Commits Suicide: मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले में कांधला नगर पालिका अध्यक्ष पद का टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध बीजेपी के एक नेता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कांधला के रहने वाले दीपक सैनी (26) ने रविवार को जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई. सैनी के परिजन के मुताबिक उसने बीजेपी से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये टिकट मांगा था, उन्होंने बताया कि टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की है. बता दें कि शामली की कांधला नगर पालिका से बीजेपी ने नरेश सैनी को अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी बीच पार्टी से नाराज बीजेपी नेता दीपक सैनी ने जहर खाकर आत्महत्या की है.
शामली की तीन नगर पालिका कांधला, कैराना और शामली के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. बीजेपी ने कांधला से नरैश सैनी, कैराना से सेठपाल सिंह और शामली में अरविंद संघल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं बीजेपी ने उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के अन्तर्गत नगर निगम मेयर पद के लिए भी अपने उम्मीदवारों का एलान किया है. बीजेपी ने सहारनपुर से डॉ अजय कुमार, आगरा से हेमलता दिवाकर, वारणसी से अशोक तिवारी और गोरखपुर से मगलेश तिवारी को टिकट दिया है. इसके अलावा प्रयागराज से उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल, लखनऊ से सुषमा खरकवाल, झांसी से बिहारी लाल वर्मा और मथुरा-वृंदावन से विनोद अग्रवाल को टिकट दिया है.