Watch: BJP नेता संगीत सोम का विवाद बयान, अखिलेश यादव को बताया 'आतंकी' और 'गुंडों का नेता'
UP Nikay Chunav 2023: बीजेपी (BJP) के पूर्व विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर विवादित बयान दिया है.
![Watch: BJP नेता संगीत सोम का विवाद बयान, अखिलेश यादव को बताया 'आतंकी' और 'गुंडों का नेता' UP Nikay Chunav 2023 BJP leader Sangeet Som says Akhilesh Yadav a terrorist and gang leader Watch Video Watch: BJP नेता संगीत सोम का विवाद बयान, अखिलेश यादव को बताया 'आतंकी' और 'गुंडों का नेता'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/7f98a9f81577a5d81a9f6c161329332e1683613788198369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nagar Nikay Chunav 2023: बीजेपी (BJP) के फायर ब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) अपने बयानों को लेकर कई बार चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर विवादित बयान दे दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. उन्होंने सपा प्रमुख को आतंकी और गुंडों का नेता बताया है.
बीजेपी नेता ने कहा, "आज उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान में दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार है. अखिलेश यादव आज शहर में आए और रोड़ शो कर रहे थे. किसी ने मुझे उसकी तस्वीर भेजी तो मैंने कहा कि तुम्हे शर्म नहीं आई, अखिलेश यादव की पार्टी के सदस्य जो पीएफआई एक आतंकी संगठन है उससे जुड़े हुए पकड़े गए हैं. आज यहां रोड़ शो करने आए हो. रोड़ शो ही करना था तो पूरे शहर में करते."
सपा प्रमुख पर दिया ये बयान
पूर्व विधायक ने कहा, "वहां केवल एक वर्ग विशेष के लोग रहते हैं. आप केवल वहां रोड़ शो करने आए हो. क्या अखिलेश यादव जी केवल एक वर्ग विशेष के नेता हैं? लेकिन मैंने इतना नोट किया है, यहां माताएं और बहने बैठी हैं. अखिलेश यादव वर्ग विशेष नहीं, बल्कि थोड़े से आतंकी और गुंडों के नेता हैं. वो और किसी के नेता नहीं हैं. मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि कहीं ये स्थिति आप लोगों के शहर में नहीं बने."
संगीत सोम ने कहा, "मैंने सारा अपने शहर में देख लिया. पिछली बार जो हमलोगों से गलती हुई, वो फिर से नहीं हो. लोगों में इस बात कि दिक्कत है कि वो वोट देने नहीं निकलते हैं. आपको एक बात सोचनी चाहिए." गौरतलब है कि राज्य में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को प्रचार अभियान का अंतिम दिन है. राज्य में दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को वोटों की गिनती होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)