UP Nikay Chunav 2023: बीजेपी ने शाहजहांपुर में सपा खेमे में क्यों की बड़ी सेंधमारी? सुनील सिंह साजन ने किया ये दावा
UP Nagar Nikay Chunav: सुनील सिंह साजन ने सपा के गढ़ इटावा, कन्नौज में अपनी ही पार्टी के बागियों को लेकर कहा कि राजनीति में कोई किसी का गढ़ नहीं होता. जहां जनता आपके साथ वह आपका गढ़.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: शाहजहांपुर नगर निगम (Nagar Nigam Shahjahanpur) में बीजेपी की सपा खेमे में बड़ी सेंधमारी को लेकर सपा प्रवक्ता व पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि एक तरफ बीजेपी कहती है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. खुद को कार्यकर्ता बेस पार्टी कहते हैं. तो आज निकाय चुनाव में महापौर के लिए उनको अपनी पार्टी में कोई कार्यकर्ता, कोई नेता नहीं मिलता है, सपा के प्रत्याशी को तोड़ कर ले जाते हैं. कहीं ना कहीं यह साबित होता है कि वह अपने कार्यकर्ताओं को मौका और इज्जत नहीं दे रहे. अगर यह मौकापरस्त लोगों को मौका दे रहे तो मतलब बीजेपी मौकापरस्त हो गई है.
सुनील सिंह साजन ने कहा कि शाहजहांपुर में सपा को कोई झटका नहीं लगा है. सपा के पक्ष में जनता है, इस निकाय चुनाव में देखिएगा बड़े पैमाने पर सपा चुनाव जीतेगी. जहां बीजेपी दावा करती है कि सारे नगर निगम उनके हैं, उन नगर निगम में भी सपा जीतेगी. नगर पालिका, नगर पंचायत में भारी अंतर से बीजेपी को हराएंगे. बीजेपी ने सपा और अखिलेश यादव को लेकर जो वीडियो ट्वीट किया है उसे लेकर सुनील सिंह साजन ने कहा कि यह बहुत निचले स्तर की बात है. बीजेपी इतने निचले स्तर पर आकर काम करेगी पता नहीं था. बीजेपी झूठ बोलने, भ्रम फैलाने, नफरत फैलाने में माहिर हैं. छवि खराब करने में भी वह माहिर है. जब वह अखिलेश यादव के काम, उनकी सोच, उनके विचार से नहीं लड़ पा रहे तो उनकी छवि खराब कर रहे. एक तरफ अखिलेश यादव जिन पर कोई मुकदमा नहीं है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर अपराधिक मुकदमे थे जिन्हें वापस लिया. लेकिन ऐसा करके वह संत नहीं हो जाएंगे.
बागी मुश्किल नहीं बढ़ाएंगे- सुनील सिंह साजन
सुनील सिंह ने कहा कि बीजेपी में भ्रष्टाचारियों, बलात्कारियों, दंगाइयों की जमात है. 37 फ़ीसदी जिस पार्टी के विधायकों पर मुकदमे लगे हों, सांसदों पर मुकदमे लगे हों, किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाला भारत सरकार में मंत्री है ऐसी पार्टी दूसरों को गुंडों की पार्टी कह रही. बीजेपी को खुद को आईने में देखना चाहिए. असल में अगर गुंडे, बदमाश, भ्रष्टाचारी, बलात्कारी सबसे ज्यादा कहीं है तो बीजेपी में हैं.
UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी बने मुद्दा, किसको होगा फायदा?
सपा नेता ने सपा के गढ़ इटावा, कन्नौज में अपनी ही पार्टी के बागियों को लेकर कहा कि राजनीति में कोई किसी का गढ़ नहीं होता. जहां जनता आपके साथ वह आपका गढ़. निकाय चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश में लोग बीजेपी को हराने के लिए और सपा को जिताने के लिए तैयार हैं. जब परिणाम देखेंगे तो लगेगा समूचा उत्तर प्रदेश सपा का गढ़ है. बाकी बागी मुश्किल नहीं बढ़ाएंगे. जनता सब जानती है. समझा लेंगे, बातचीत कर लेंगे, अपनों को मनाने में कोई बुराई नहीं है.