UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने दूसरी सूची में मेयर (Mayor) पद के लिए अपने सात उम्मीदवारों का एलान किया है. हालांकि पार्टी ने इससे पहले 10 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया था. उम्मीदवारों की सूची में बीजेपी ने सपा उम्मीदवार रहीं अर्चना वर्मा को शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से अपना प्रत्याशी बनाया है. 


यूपी में 17 उम्मीदवारों की लिस्ट में बीजेपी ने ज्यादातर नए चेहरों को जगह दी है. पार्टी ने सात उम्मीदवारों की नई सूची में अयोध्या से गिरिशपती त्रिपाठी, कानपुर से प्रतिमा पांडेय, मेरठ से हरीकांत अहलूवालिया, गाजियाबाद से सुनीता दयाल, अलीगढ़ से प्रशांत सिंघल, बरेली से उमेश गौतम और शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा को अपना मेयर प्रत्याशी बनाया है. इस सूची में सपा से बीजेपी में शामिल हुईं अर्चना वर्मा का नाम है. 



UP Nikay Chunav 2023: सपा प्रत्याशी के BJP में शामिल होने पर भड़के अखिलेश यादव, जानिए क्या किया दावा?


इन्हें बनाया उम्मीदवार
हालांकि पार्टी ने गोरखपुर से मंगलेश श्रीवास्तव, प्रयागराज से उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, वाराणसी से अशोक तिवारी, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल, फिरोजाबाद से कामिनी राठौर, आगरा से हेमलता दिवाकर, लखनऊ से सुषमा खरकवाल, सहारनपुर से अजय कुमार, मथुरा-वृन्दावन से विनोद अग्रवाल और झांसी से बिहारी लाल आर्य को अपना उम्मीदवार बनाया था. इनके नाम का एलान पार्टी ने पहली सूची में कर दिया था.



बीजेपी के ओर से पहली सूची का एलान 16 अप्रैल को किया गया था. अब सोमवार की निकाय चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत नामांकन का अंतिम दिन है. राज्य में दो चरणों में निकाय चुनाव हो रहा है. नगरीय निकाय चुनाव में महापौर की 17 सीटों, पार्षद की 1420, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की 199, नगर पालिका परिषद सदस्य की 5327, नगर पंचायत अध्यक्ष की 544 और नगर पंचायत सदस्य की 7178 सीटों के लिए चार मई और 11 मई को मतदान होगा.