UP Nikay Chunav 2023 Voting: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. हालांकि वोटिंग के दौरान गाजियाबाद (Ghaziabad) में झड़प हुई है. बीजेपी (BJP) विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nandkishor Gurjar) और बीएसपी (BSP) नेता अशद अली (Asad Ali) के बीच ये झड़प हुई है. बीजेपी विधायक की मानें तो यहां फर्जी वोटिंग हो रही है. हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव किया.
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक ने कहा, "दिल्ली से हमारे यहां फर्जी वोट बना हुआ है. 20 हजार से ज्यादा फर्जी वोट है. हमने प्रशासन को दो दिन पहले ही कहा था. हमने थाने में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया है. वहां रात के वक्त गाड़ियों से सौकड़ों महिलाएं आई हैं और घरों में रुकी हुई हैं. बीएसपी प्रत्याशी का पति अशद अली जो एक अपराधी है. वो एक बुर्का वाली को लेकर सीधा घुस गया. तभी मैं वहां पहुंच गया और मैंने उसका विरोध किया. अगर प्रशासन देखते रहेगा तो हमें करना ही पड़ेगा."
मदन भैया का जवाब
जबकि बीएसपी नेता ने कहा, "हमारे पास वोटर कार्ड है तब भी हमें जाने से रोका जा रहा है." जबकि आरएलडी विधायक मदन भैया ने कहा, "सवाल ये है कि क्षेत्रिय विधायक यहां आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए घुसे क्यों हैं. उनपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए. इसके लिए वैध कार्रवाई की जानी चाहिए. इन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. पुलिस प्रशासन को भी इस घटना के बारे में सोचना चाहिए."
उन्होंने कहा कि यहां के पुलिस प्रशासन के साथ जिलाधिकारी को सोचना चाहिए. फर्जी वोटर्स पर जवाब देते हुए कहा कि ये फालतू की बात है. यहां आचार संहिता की धर्जियां क्यों उड़ाई जा रही है. यहां बिल्कुल शांति से मतदान हो रहा है. बीजेपी विधायक बैखलाए हुए हैं. बता दें कि गुरुवार को राज्य के 38 जिलों में निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है.