UP Nikay Chunav 2023 : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में सभी पार्टियां अपना दमखम लगा रही हैं. नगर निकाय चुनाव की तिथि जैसे- जैसे नजदीक आ रही है. प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रयास भी तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में भाजपा नेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन इन दिनों लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. सांसद रवि किशन ने पिपराइच नगर पंचायत में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिए जनसंपर्क किया किया.


ट्रिपल इंजन की बनेगी सरकार


इस दौरान सांसद रवि किशन ने कहा कि “ट्रिपल इंजन की सरकार जरूर बनेगी. इसके लिए आमजन मानस ने भी मन बना लिया है. केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाना और पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करना मेरे जनसंपर्क का लक्ष्य है. यह लगाता जारी है और आगे भी इसी तरह पार्टी के लिए जारी रहेगा. सांसद ने कहा कि गोरखपुर की जनता ने विकास व सुशासन पर मुहर लगाने का मन बना लिया है. योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में सुशासन व कानून व्यवस्था की एक मिसाल पेश की है. यहां की जनता यहां हुए ऐतिहासिक कार्यों को महत्व दे रही है. भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.


केंद्र और प्रदेश सरकार ने किए नए कीर्तिमान स्थापित


सांसद रवि किशन ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने विकास के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. आज उद्योग, कृषि, शिक्षा, सड़क, बिजली, रोजगार, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में तीव्र गति से विकास हुआ है. भारत की पहचान आज पूरे विश्व में है. यहां की जनता का मान विदेशों में बढ़ा है. 


नए गोरखपुर का सपना हुआ साकार


सांसद रवि किशन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन छह सालों में विकास के जो कीर्तिमान गोरखपुर में स्थापित किए हैं, वो पहले सपने जैसा था. आज यहां बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्लांट लगा रही हैं. चारों तरफ उद्योगों का जाल बिछा हैं. एक नये गोरखपुर का सपना साकार हुआ है. सांसद रवि किशन ने शनिवार को गोरखपुर के पिपराइच नगर पंचायत, जाफरा बाजार, सहित अन्य जगहों पर जनसभाएं की.


UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में 11 मुस्लिम प्रत्याशियों को मेयर का टिकट देने पर पहली बार बोलीं मायावती, जानिए क्या कहा?