UP Nagar Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के अंतिम चरण का कल प्रचार खत्म हो जाएगा. चुनाव प्रचार पर ब्रेक लगने से पहले बलिया में नगर पंचायत सहतवार के निर्दलीय प्रत्यशियों समेत सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी. सहतवार नगर पंचायत अध्य्क्ष की सीट पर बीजेपी के अजय सिंह, सपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सरिता सिंह और निर्दलीय महिला प्रत्यशी नीतू सिंह में कांटे की टक्कर है. नीतू सिंह अध्यक्ष की सीट पर पिछला चुनाव सरिता सिंह से 170 वोटों से हार गयी थीं मगर इस बार बीजेपी के अजय सिंह और सपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सरिता सिंह को कड़ी चुनौती दे रही हैं. पिछले 30 वर्षों से सहतवार नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पर सरिता सिंह के परिवार का कब्जा है. दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई होगी.
कल थम जाएगा अंतिम चरण के प्रचार का शोर
13 मई को मतगणना के बाद नतीजों का पता चलेगा. सहतवार नगर पंचायत सीट से अध्यक्ष पद के बीजेपी उम्मीदवार अजय सिंह हर हाल में मतदाताओं को लामबंद करने का प्रयास कर रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में उतरे सांसद रविन्द्र कुशवाहा को देखा जा सकता है. इस बार के चुनाव में वंशवाद खत्म करने की बात ककही जा रही है. बीजेपी प्रत्याशी अजय सिंह ने दावा किया है कि जनता का प्रयार और स्नेह 13 तारीख को मतगणना के बाद पत चलेगा.
नगर पंचायत सहतवार की सड़कों पर घूम घूम कर वोट मांग रही नीतू सिंह पिछला चुनाव 170 वोटों से हार गई थीं. इस बार उन्होंने जीत का दावा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछला चुनाव छल से हराया गया. इस बार कोई छल कपट नही चलेगा. जनता समझदार हो गयी है. इस बार मैं दिखा दूंगी कि पिछले चुनाव में मुझे बहुत कम समय मिल था. कम समय में ही जनता ने उम्मीद से ज्यादा आशीर्वाद और प्यार दिया. मुझे विश्वास है कि इस बार जनता हमको जिताएगी.
नगर पंचायत सहतवार की सीट पर पिछले 30 वर्षों से परिवार का कब्जा कायम रखने वाले नीरज सिंह उर्फ गुड्डू की पत्नी सरिता सिंह अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हैं. इस बार भी सरिता सिंह को जीत दिलाने के लिए पति एवं प्रतिनिधि नीरज सिंह उर्फ गुड्डू चुनाव प्रचार में जुटे हैं. नगर पंचायत सहतवार की सीट पर उम्मीदवार सरिता सिंह को समाजवादी पार्टी का समर्थन प्राप्त है. पति नीरज सिंह उर्फ गुड्डू सिंह शिवपाल सिंह यादव के करीबी हैं. माना गया कि करीबी होने की वजह से सपा ने पार्टी का उम्मीदवार खड़ा नहीं किया.
बीजेपी के लिए सांसद रविन्द्र कुशवाहा मैदान में
सरिता सिंह के प्रतिनिधि नीरज सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की माने तो जनता अपने भाई, अपने मित्र और सरिता सिंह पर विश्वास करती है. जीत सुनिश्चित करने के लिए हर नौवजवान राजू सिंह उर्फ गुड्डू सिंह बनकर गांव में लगा हुआ है. जहां जनता लड़ती है वहां कोई लड़ाई नहीं होती है. समाजवादी पार्टी ने मुझे समर्थन दिया है. बीजेपी उम्मीदवार अजय सिंह के समर्थन में सलेमपुर से बीजेपी सांसद रविन्द्र कुशवाहा उतरे हैं. उनका दावा है कि सहतवार नगर पंचायत में बीजेपी की जीत का परचम लहराने जा रहा है. जनता ने इस बार तय कर लिया है कि कमल फूल को खिलाना है, अजय सिंह को जिताना है.