UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. वहीं मंगलवार से राज्य में पहले चरण के लिए नामांकन भी शुरू हो गया है. इसी बीच बीजेपी (BJP) में मेयर (Mayor) पद के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मंथन जारी है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta) की पत्नी अभिलाषा गुप्ता (Abhilasha Gupta) को बीजेपी फिर से प्रयागराज मेयर (Prayagraj Mayor) का टिकट नहीं देगी. 


बीजेपी में मेयर पद के लिए प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा जारी है. लेकिन इसी बीच सूत्रों का दावा है कि राज्य में 14 में से 11 मेयर का बीजेपी टिकट काट सकती है. इनके जगह पर बीजेपी मेयर के लिए नए चेहरों को मैदान में उतार सकती है. इन 11 मेयर में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी और प्रयागराज से वर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता का भी नाम है. दावा किया जा रहा है अभिलाषा गुप्ता का टिकट इस बार काटा जा सकता है. उनके जगह पार्टी में कई नामों पर मंथन चल रहा है.


Atiq Ahmed News: यूपी में अतीक अहमद की एंट्री होते ही बड़ा एक्शन, प्रयागराज में माफिया के ठिकानों पर ED की छापेमारी


सीएम योगी का निर्देश बना वजह
वहीं इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश को भी मुख्य वजह बताया जा रहा है. बीते दिनों सीएम योगी ने कहा था, "किसी भी सांसद, विधायक और मंत्री को अपने परिजनों की पैरवी नहीं करनी चाहिए." जबकि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा था, "जीतने योग्य उम्मीदवारों को टिकट सुनिश्चित करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी प्रभारी मंत्रियों की होती है."


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था, "प्रभारी यह भी सुनिश्चित करें कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिला है, वे असंतुष्ट न हों और उन्हें पार्टी की जीत के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाए." पार्टी के फैसले और फिर सीएम योगी के निर्देश के अनुसार माना जा रहा है कि प्रयागराज मेयर के लिए नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी का टिकट कट सकता है. बता दें कि अभिलाषा गुप्ता नंदी अभी वर्तमान में प्रयागराज की मेयर हैं.