UP Nagar Nikay Chunav 2023: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf Ahmed) की हत्या के बाद यूपी की बीजेपी (BJP) सरकार पर तमाम सवाल खड़े हो रहे थे. लेकिन अब उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में टिकट वितरण भी बीजेपी के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है. पार्टी के टिकट वितरण को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. ये सवाल अतीक अहमद की एक वायरल तस्वीर के बाद खड़े हो रहे हैं.


दरअसल, बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद बीजेपी में कई जगहों पर टिकट वितरण को लेकर असंतोष बढ़ने की आशंका है. इस वायरल का लिंक बीजेपी उम्मीदवार से जुड़ा हुआ है. वायरल तस्वीर में सीतापुर से बीजेपी ने नगर पालिका अध्यक्ष का जिसे टिकट दिया, उसके ससुर की तस्वीर अब माफिया अतीक अहमद के साथ वायरल हो रही है. सीतापुर नगर पालिका सीट पर बीजेपी ने नेहा अवस्थी को टिकट दिया है.


Atiq Ahmed Murder Case: अतीक और अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, शरीर के इन हिस्सों में लगी गोली


कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी के ससुर
बीजेपी प्रत्याशी नेहा अवस्थी के ससुर मुनेंद्र अवस्थी की अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रही है. इस वायरल तस्वीर में माफिया अतीक अहमद मुनेंद्र अवस्थी के साथ नजर आ रहा हैं. सूत्रों की मानें तो मुनेंद्र अवस्थी पहले सपा में भी रहे हैं. दूसरी ओर चर्चा ये भी चल रही है कि उनका नाम पैनल में भी नहीं भेजा गया था. जिसके बाद कई स्थानीय नेता भी इन्हें उम्मीदवार बनाए जाने के कारण नाराज बताए जा रहे हैं.


बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण के अंतर्गत 13 अप्रैल से ही नामांकन जारी है. जबकि सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है. इसके बाद मंगलवार से दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरू होगा. इसके बाद राज्य में चार मई और 11 मई को वोटिंग होगी. जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे.