UP Nikay Chunav 2023: स्थापना दिवस से शुरू होगा यूपी में बीजेपी का कैम्पेन, इन बडे़ मंत्रियों दी गई जिम्मेदारी
UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश में 17 नगर निगम में चुनाव कराए जाने हैं इसको लेकर बीजेपी तैयारियों में जुटी हुई हैं. बीजेपी अपने स्थापना दिवस से इस तैयारियों में और तेजी लाएगी.
BJP Foundation Day: बीजेपी 6 अप्रैल को स्थापना दिवस मनाएगी. बीजेपी (BJP) देश में इसे धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) खुद 10.40 लाख से ज्यादा बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करेंगे. इनमें यूपी के भी 1.61 लाख से भी ज्यादा बूथ शामिल हैं. बीजेपी ने अपने स्थापना दिवस को लेकर खास तैयारी की हुई है. यूपी में भी स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश कार्यालय में भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary), सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), दोनों डिप्टी सीएम, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी अपने स्थापना दिवस पर सामाजिक सप्ताह (Samajik Saptah) मना रही है जो 6 अप्रैल से शुरू होकर 14 अप्रैल तक चलेगा. ऐसे में यूपी में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को देखते हुए इस सामाजिक सप्ताह को लेकर बीजेपी ने खास तैयारी की है.
इस इस सामाजिक सप्ताह के दौरान बीजेपी के जो कार्यक्रम होंगे उसमें प्रभावी मतदाता सम्मेलन प्रमुख है जिसमें 7 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल तक हर दिन अलग-अलग नगर निगम में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के मंत्री सम्मेलन करेंगे. खासतौर से सामाजिक समीकरणों को समझते हुए उस क्षेत्र में मंत्रियों को भेजा जा रहा है. हर एक नगर निगम में चार सम्मेलन होने हैं. इस तरह कुल 17 नगर निगमों में 68 सम्मेलन होंगे. 6 अप्रैल से ही बीजेपी का ओबीसी मोर्चा 'गांव गांव चलो घर-घर' अभियान भी शुरू कर रहा है जिसमें पार्टी के ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी, सांसद, विधायक 15000 गांव में जाएंगे और यूपी के हर वार्ड तक पहुंचेंगे. बीजेपी का प्रभावी मतदाता सम्मेलन के जरिए हर वोटर तक अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश करेगी. 7 अप्रैल को खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कौशांबी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
यूपी और केंद्र के इन मंत्रियों को मिली है बड़ी जिम्मेदारी
इसके अलावा 7 अप्रैल को ही बीजेपी सांसद हंसराज हंस मेरठ में प्रभावी मतदाता सम्मेलन में शामिल होंगे जबकि शाहजहांपुर में यूपी के मंत्री राकेश राठौर गुरुजी मौजूद रहेंगे. वहीं 8 अप्रैल को कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय फिरोजाबाद में, नंद गोपाल गुप्ता नंदी आगरा में, जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति आगरा में, कपिल देव अग्रवाल अलीगढ़ में प्रभावी मतदाता सम्मेलन में शामिल होंगे. इनके अलावा 8 अप्रैल को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर और झांसी में सम्मेलन करेंगे जबकि केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा भी झांसी में मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान 8 अप्रैल को मेरठ में सामाजिक सम्मेलन में शामिल होंगे. 9 अप्रैल को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखनऊ में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र मथुरा में और कैबिनेट मंत्री एके शर्मा वाराणसी में सामाजिक सम्मेलन करेंगे.
ये भी पढ़ें: UP Politics: मायावती ने अखिलेश यादव के खिलाफ चला बड़ा दांव, मुस्लिमों से की ये खास अपील