UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नगर निकाय के चुनाव (Nagar Nikay Chunav) होने वाले हैं जिसको लेकर पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में मतदाताओं को साधन के लिए बीजेपी (BJP) आज से प्रदेश के सभी नगर निगम क्षेत्रों में ‘प्रभावी मतदाता सम्मेलन’ आयोजित करने जा रही है.  बीजेपी की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष त्रयम्बक त्रिपाठी (Tryambak Tripathi) ने पार्टी की ओर से बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीजेपी ‘प्रभावी मतदाता सम्मेलनों’ के जरिए जनता से संवाद करेगी. 


बयान में कहा गया है कि नगर निगम क्षेत्रों में आयोजित होने वाले सम्मेलनों के जरिए केंद्र और यूपी सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों का लेखा जोखा रखा जाएगा. बीजेपी जनता को बताएगी कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार में किस प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं लाई गई हैं और नगर निकायों में किस तरह के विकास कार्य किए गए हैं. त्रयम्बक त्रिपाठी ने बताया कि बीजेपी 8 अप्रैल से प्रदेश के सभी नगर निगम क्षेत्रों में मतदाता सम्मेलन आयोजित करेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 50 से अधिक प्रभावी मतदाता सम्मेलनों के जरिए जनता के साथ संपर्क और संवाद स्थापित किया जाएगा. 


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक यहां मतदाताओं से करेंगे संवाद
त्रयम्बक त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को झांसी और कानपुर में आयोजित होने वाले सम्मेलनों में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे और झांसी में केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा मतदाताओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी का मतदाता सम्मेलन 12 अप्रैल तक जारी रहेगा. उल्लेखनीय है कि राज्‍य निर्वाचन आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 17 नगर निगमों और 760 नगर निकायों में इसी महीने चुनाव की घोषणा होने की संभावना है. आयोग के अनुसार, राज्य में 760 नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होने हैं.  


ये भी पढ़ें-


UP Politics: पीएम मोदी से मिले BSP सांसद कुवंर दानिश अली, क्या दिया सियासी संकेत, मायावती के लिए बढ़ रही चुनौती?