UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) की नगर पंचायत रबूपुरा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चेयरमैन और सभी सभासद निर्विरोध चुन लिए गए हैं. रबूपुरा नगर पंचायत से बीजेपी ने निकाय चुनावों में जीत का आगाज किया है. दूसरे चरण में यहां 11 मई को मतदान होना था. 13 मई को रिजल्ट आना था , लेकिन किसी भी  प्रत्याशी ने बीजेपी उमीदवार नगर पंचायत चेयरमैन शशांक सिंह  और 12  सभासदों के सामने पर्चा दाखिल नहीं किया.


रिटर्निंग ऑफिसर ने सारे पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दे दिए. गौतम बुद्ध नगर की जेवर विधानसभा की नगर पंचायत रबूपुरा में अध्यक्ष और सभासद के निर्विरोध जीतने पर जेवर विधानसभा  के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह (Dhirendra Singh) ने बताया यह क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद हैं. यहां विकास के काम किए गए हैं. इसलिए रबूपुरा नगर पंचायत पर जीत हुई है. यहांसभी बिरादरीयों ने एक मत हो कर सभी को चुना है. रबूपुरा एक आदर्श नगर पंचायत है. रबूपुरा के पास हम एयरपोर्ट और फिल्म सिटी भी बन रहे हैं.


शशांक सिंह बोले- जनता का आशीर्वाद मिला
इस नगर पंचायत पर बीजेपी का कब्जा रहा है. इससे पहले विधायक के  भाई विरेंद्र सिंह थे. अब इनके भतीजे शशांक सिंह जीते हैं. इस सवाल पर विधायक ठाकुर  धीरेंद्र सिंह ने बताया हमारा कोई प्रभाव नहीं है. मैं विधायक से पहले में भी यहां का नगर पंचायत अध्यक्ष रहा हूं.  हमारे द्वारा और प्रदेश में योगी सरकार की ओर से बेहतर काम किए जा रहे हैं. आगे भी किए जाएंगे. वहीं गौतम बुद्ध नगर की  नगर पंचायत रबूपुरा से निर्विरोध चुने जाने पर शशांक सिंह ने बताया कि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद है. सभी समाज ने एक मत होकर हमें आशीर्वाद दिया है. चूंकि हमारे द्वारा यहां विकास के काम किए गए हैं.


सभासद ने कहा-  स्थानीय निवासी हैं खुश
उन्होंने कहा कि चाचा विधायक हैं. शशांक सिंह ने कहा कि बिल्कुल उनका प्रभाव है. विपक्ष के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि विकास  के कामों को लेकर आरोप लगाना उनका काम है. उनके उम्मीदवार लड़ना ही नहीं चाहते थे. बसपा और कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिला. चूंकि हमारे द्वारा काम किए जा रहे हैं. हमारा परिवार जन सेवा करता है, इसलिए सब एक मत होकर हमें समर्थन करते हैं. वहीं रबूपुरा नगर पंचायत से निर्विरोध नगर पंचायत चेयरमैन और सभासद कहते हैं कि स्थानीय निवासी बहुत खुश हैं. चुनाव का खर्चा भी बच गया. इनका परिवार जनता की सेवा करता हैं.


विपक्ष ने लगाया ये आरोप
उन्होंने कहा कि शशांक सिंह नए हैं. राजनीति में आए हैं. सबका सम्मान करते हैं. वही कुछ लोगों ने कहा हम बिल्कुल सुरक्षित है. हमारे विधायक भी बहुत अच्छे हैं. आज किसी भी तरह का व्यापार करें, ठेला लगाएं. कोई तंग नहीं कर सकता.  कोई अवैध वसूली नहीं कर सकता. यह परिवार विकास के काम करता है. वहीं राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के महासचिव त्रिलोक त्यागी का कहना है कि सभी जगह हमारे उम्मीदवार थे, लेकिन बीजेपी इस समय  यह कोशिश करती है, की कोई पर्चा न भरे. यहां धन बल का उपयोग किया गया है. ऐसा ही प्रयोग जिला पंचायत के चुनाव में भी आपने देखा होगा. नगर पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को रोका गया. हमारा प्रत्याशी देर से पहुंचा. संभवत की उसे रोका गया. हम इसकी जानकारी जुटाएंगे.  गौतम बुद्ध नगर में और भी पंचायत है.


उन्होंने कहा कि हमारे उम्मीदवार लड़ रहे हैं. रबूपुरा में लोकल विधायक है. ये सब उनकी वजह से हुआ है. प्रदेश में मंत्री-मुख्यमंत्री गांव गांव घूम रहे  हैं. ये डरे हुए हैं.  फिलहाल रबूपुरा सीट कोई मुद्दा नहीं है. हमारा गठबंधन कई जगह मजबूती से लड़  रहा है.


UP Nikay Chunav Voting: निकाय चुनाव में वोट डालने के बाद मायावती की प्रतिक्रिया, BSP को लेकर किया बड़ा दावा