UP Nikay Chunav Result 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया. नगर निगम की सभी 17 सीटों पर एकतरफा जीत दर्ज कर बीजेपी गदगद है. सपा के गढ़ मैनपुरी में भी बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को झटका दिया. नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी. मुलायम सिंह के निधन से खाली हुई मैनपुरी संसदीय सीट डिंपल यादव ने भारी बहुमत से जीता था. ऐसे में बीजेपी के हाथों नगर पालिका परिषद की सीट गंवा देना अखिलेश यादव के लिए बुरे सपने से कम नहीं है. नगर निकाय चुनाव के नतीजों का आंकड़ा देखने से पता चलता है कि बीजेपी ने नगर निगम में भले शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन नगर पंचायत सदस्य तक पहुंचते-पहुंचते जीत का प्रतिशत सिकुड़ता गया है. 


नगर पंचायत सदस्यों तक पहुंचते-पहुंचते बीजेपी हांफी


राज्‍य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, बीजेपी की झोली में 100 प्रतिशत मेयर पद पर जीत मिली. नगर निगम में बीजेपी के 813 पार्षद चुनाव जीतकर पहुंचे. बीजेपी पार्षद की जीत का प्रतिशत 57 हो गया. नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पर बीजेपी के 89 प्रत्याशी विजेता बने. बीजेपी की जीत का प्रतिशत घटकर 44 हो गया. नगर पालिका परिषद सदस्यों के चुनाव में बीजेपी की हालत और भी पतली हो गई. बीजेपी के टिकट पर कुल 1360 सदस्य बने. 100 फीसद मेयर पद जीतनेवाली बीजेपी का ग्राफ घटकर नगर पालिका परिषद सदस्यों में 25 प्रतिशत हो गया.


17 मेयर पद जीतकर हासिल की 100 फीसद सफलता


नगर पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में बीजेपी की स्थिति थोड़ी सुधरती हुई दिख रही है. बीजेपी के टिकट पर 191 उम्मीदवारों ने नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा जमाया. जीते नगर पंचायत अध्यक्षों का प्रतिशत 35 था. नगर पंचायत सदस्यों के चुनाव में 1403 बीजेपी प्रत्याशी विजेता बने लेकिन जीत का ग्राफ सिकुड़ गया. बीजेपी के टिकट पर जीतनेवाले नगर पंचायत सदस्यों का प्रतिशत 19 हो गया. नतीजों को देखकर कहा जा सकता है कि बीजेपी की बल्ले-बल्ले केवल नगर निगम तक सीमित रही. 


UP Nikay Results 2023: यूपी निकाय में आप की एंट्री से गदगद पार्टी, कहा- 'केजरीवाल के काम की राजनीति का समर्थन'