(Source: Poll of Polls)
UP Nikay Chunav 2023: यूपी में बीजेपी गांव-गांव से लिखेगी जीत की कहानी, हर गली में बीजेपी की नीतियों का होगा प्रचार
UP Nikay Chunav: बीजेपी कार्यकर्ता यूपी के हर गांव में बीजेपी की नीतियां और भविष्य की योजनाओं को लेकर जनता के बीच 14 अप्रैल तक जाएंगे. इस पूरे अभियान में विपक्ष की हर पार्टी निशाने पर रहेगी.
UP Nikay Chunav 2023 News: मेरठ निकाय चुनाव में गांव-गांव और घर-घर जाकर बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा लोकसभा चुनाव में जीत का फार्मूला निकलेगा. इस में 15000 गांवों से जीत की कहानी लिखी जाएगी. वहीं विपक्ष पर सियासी तीर भी चलेंगे और बीजेपी की नीतियों का बखान भी होगा. मेरठ में पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने अपने इसी अभियान की आज शुरुआत की है.
बीजेपी कार्यकर्ता 14 अप्रैल तक यूपी के हर गांव हर गली में बीजेपी की नीतियां और भविष्य की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं का टारगेट भी छोटा नहीं है, बल्कि 15000 गांवों का है. बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा अब विपक्ष के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने को निकल पड़ा है. इस पूरे अभियान में विपक्ष की हर पार्टी निशाने पर रहेगी और ये इरादा राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने जता दिया है. वह राहुल गांधी पर भी आक्रामक दिखे और अखिलेश यादव पर तो यहां तक कह डाला की उनका भंडाफोड़ करेंगे.
'हम वोट बैंक नहीं राष्ट्र निर्माण के निर्माता हैं'
दरअसल मेरठ में आज राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बीजेपी पिछड़ा वर्ग के गांव-गांव घर-घर चलो अभियान का शुभारंभ किया. इसमें पिछड़ा वर्ग के तमाम पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. मंत्री नरेंद्र कश्यप ने साफ कह दिया कि हम वोट बैंक नहीं राष्ट्र निर्माण के निर्माता हैं. जिससे एक बात तो साफ है कि फिलहाल जोर भले ही निकाय चुनाव पर है लेकिन निशाना 2024 ही है. अब पिछड़ा वर्ग मोर्चा अपने मकसद में कितना कामयाब हो पाएगा ये भविष्य तय करेगा.
इन मंत्रियों को मिली है बड़ी जिम्मेदारी
7 अप्रैल को ही बीजेपी सांसद हंसराज हंस मेरठ में प्रभावी मतदाता सम्मेलन में शामिल होंगे जबकि शाहजहांपुर में यूपी के मंत्री राकेश राठौर गुरुजी मौजूद रहेंगे. वहीं 8 अप्रैल को कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय फिरोजाबाद में, नंद गोपाल गुप्ता नंदी आगरा में, जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति आगरा में, कपिल देव अग्रवाल अलीगढ़ में प्रभावी मतदाता सम्मेलन में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: स्थापना दिवस से शुरू होगा यूपी में बीजेपी का कैम्पेन, इन बडे़ मंत्रियों दी गई जिम्मेदारी