Brajesh Pathak on UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक एक निजी कार्यक्रम के दौरान अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे. पाठक ने निकाय चुनाव और 2024 के चुनाव को लेकर के कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. माननीय न्यायालय के निर्णय कि हम प्रतीक्षा कर रहे हैं और जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा हम वैसे ही चुनाव प्रक्रिया में चले जाएंगे और निष्पक्ष चुनाव हो जिसके लिए हम हम सभी को साथ लेकर के चल रहे हैं. चाहे वह ओबीसी समाज के लोग हों, एससी समाज के लोग हों हम सभी को साथ में लेकर के चल रहे हैं. साथ ही उमेश पाल हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि लगातार कार्यवाही की जा रही है. एक-एक अपराधी को पकड़ेंगे और कानून के तहत कड़ी सजा दी जाएगी.
स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस वाले बयान पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह दुखद है. हमारी संस्कृत पर प्रश्न नहीं लगाना चाहिए. स्वामी प्रसाद मौर्य से पूछना चाहिए कि क्या यह उचित है, लेकिन जनता पास से देख रही है और समय आने पर उत्तर प्रदेश की जनता इसका जवाब देगी.
अयोध्या एक वर्ल्ड क्लास सिटी बनने जा रही है- ब्रजेश पाठक
ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिस ढंग से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी चल रही है वह अपने दिन प्रतिदिन कार्यों की वजह से रसातल में जा रहे हैं. जब किसी व्यक्ति को अपने सांसद होने पर दुर्भाग्य है तो किस प्रकार उनकी विचारधारा होगी. कैसे उनके कार्य होंगे. किस ढंग वह से देश को चलाएंगे और किस ढंग से अपनी पार्टी को चलाएंगे. उन्होंने कहा कि हम भारत के नागरिक होने के नाते इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. प्रदेश की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब समय आने पर देगी.
उपमुख्यमंत्री ने अयोध्या को लेकर कहा कि अयोध्या दुनिया के मानचित्र पर नंबर 1 बनकर उभरेगी. जिस ढंग से अयोध्या को विकसित किया जा रहा है आने वाले दिनों में बड़े-बड़े शहर इसकी बराबरी नहीं कर पाएंगे क्योंकि अयोध्या एक वर्ल्ड क्लास सिटी बनने जा रही है. प्रभु राम लला का मंदिर बन रहा है. हम भी प्रभु राम से अपनी प्रार्थना करते हैं कि हमारी ये मांग पूरी हो.