(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Nikay Chunav : सीमा खरे के समर्थन में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बोले ' बस्ती में भी खत्म होगा गुंडा राज…'
UP Nikay Chunav 2023: रविवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक निकाय चुनाव का प्रचार करने पहुंचे बस्ती. बोले लोक सभा चुनाव से पहले होगा राम मंदिर का लोकार्पण. बस्ती में 11 मई को होगा मतदान.
Basti News: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का प्रचार जोरों शोरों से चल रहा है. रविवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक चुनाव प्रचार करने बस्ती पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगा. बस्ती नगर पालिका अध्यक्ष की बीजेपी प्रत्याशी सीमा खरे हैं. यूपी नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होना है. पहले चरण का चुनाव 4 मई को हो चुका है. इन दोनों चरणों के परिणाम 13 मई को घोषित किया जाएगा.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अयोध्या राम मंदिर का बखान करते नहीं थके. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का लोकार्पण होगा. समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. वहीं मंच पर ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर 2 बजे राजकीय इंटर कालेज में उतारा गया. कार्यक्रम की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन एलर्ट दिखा.
बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील
डिप्टी, सीएम ने कहा सपा सरकार ने गुंडाराज को जन्म दिया और भाजपा ने इसे खत्म कर दिया. प्रदेश के अधिकतर गुंडे-माफिया मारे गए या जेल में है. पूरे प्रदेश को योगी सरकार ने भयमुक्त किया है. मालवीय रोड स्थित बादशाह हाल में नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में डिप्टी सीएम ने कहा कि बस्ती में भी गुंडाराज को खत्म किया जाएगा. साथ ही नगर पालिका परिषद को आदर्श बनाया जाएगा.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने चौतरफा विकास कराया है. आम लोगों के घरों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंची हैं. सभी क्षेत्रों में लोगों को सुविधाएं दी जा रही है. यह सुविधाएं निरंतर जारी रहेंगी. बाकी के विकास कार्य प्रमुखता से किए जाएंगे. उन्होंने सीमा खरे को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने के लिए लोगों से अपील किया.
डबल इंजन की सरकार से विकास में तेजी
सांसद हरीश द्विवेदी ने डिप्टी सीएम को भरोसा देते हुए कहा कि बस्ती नगर पालिका व नगर पंचायत की सभी सीटों पर भाजपा कमल खिलाएगी. प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि केंद्र में मोदी जी और उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार है. जिसकी वजह से डबल इंजन की सरकार तेजी के साथ विकास कार्य कर रही है. प्रत्याशी सीमा खरे ने लोगों से कमल के फूल वाले निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें - UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव के रोड शो से BJP को फायदा? राहुल गांधी से भी मिला लाभ, बीजेपी नेता का दावा