UP Nikay Chunav 2023: कांग्रेस ने घोषणा पत्र में लगाई फ्री वादों की झड़ी, कैसे करेंगे पूरा, जानें- क्या बोले बृजलाल खाबरी?
UP Nikay Chunav 2023: बृजलाल खाबरी ने कहा कि अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करने के लिए हमने रास्ते खोजे हैं. उन रास्तों पर चलने के बाद सभी समस्याओं का समाधान होगा.
UP Nikay Chunav 2023 Date: यूपी निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी (Congress) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसमें फ्री खाना, फ्री इलाज जैसे कई लोकलुभावन वादे किए गए हैं. इस मामले पर एबीपी गंगा ने यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) से कहा कि अगर हम नगर निगम, नगर पंचायत और पालिका परिषद में जीतते हैं तो पानी फ्री देना बड़ी समस्या नहीं है. उसके तरीके कांग्रेस के पास हैं. जहां हमारे मेयर (Mayor) बनेंगे, जहां चेयरमैन बनेंगे, जहां अध्यक्ष होंगे, उनके पास संसाधन होंगे. उन्हीं संसाधनों से हम अपने वचन पूरे करेंगे.
बृजलाल खाबरी ने कहा कि अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करने के लिए हमने रास्ते खोजे हैं. उन रास्तों पर चलने के बाद सभी समस्याओं का समाधान होगा. उन्होंने कहा, रेहड़ी-ठेली वालों के साथ सरकार अन्याय करती है. उनसे गुंडा टैक्स वसूला जाता है. हम उन्हें फ्री में अपना काम धंधा करने के लिए जगह देंगे. हाउस टैक्स के लिए खाबरी ने नई स्कीम लाने की बात कही. उन्होंने कहा, नई स्कीम के आधार पर टैक्स में कटौती की जाएगी.
सीएम योगी को लेकर कही ये बात
एबीपी गंगा ने जब बृजलाल खाबरी से सवाल किया कि बीजेपी की तरफ चुनाव प्रचार में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैदान में है, लेकिन कांग्रेस में जज्बा नहीं दिख रहा? इस सवाल पर बोले कि उन्हें पता है जनता कांग्रेस के साथ जा रही है, इसलिए जनता को रोकने के लिए इतनी सभा कर रहे हैं. भाजपा को जनता ने नकार दिया है. ये पता चलने के बाद वो 65 क्या 75 सभा करेंगे. सीएम और सारे मंत्री लगेंगे लेकिन अब जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली.
शाहजहांपुर में भाजपा से ज्यादा कैंडिडेट दिए लेकिन बाकी जगह प्रत्याशियों की संख्या काफी कम है? इस सवाल पर कहा, हमने हर जनपद में पर्याप्त कैंडिडेट दिए हैं. कानपुर में हम सभी सीटों पर लड़ रहे हैं जो बड़ी बात है. हमारी कोशिश है ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव लड़ें. पार्टी के बागियों पर कहा, कोई बागी नहीं है. एकाध जगह कोई लड़ रहा होगा. खाबरी ने कहा कि प्रियंका गांधी को समय मिलेगा तो चुनाव प्रचार करने जरूर आएंगी.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के नारागी पर पहली बार बोले भूपेंद्र चौधरी, जानिए क्या कहा?