(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Nikay Chunav 2023: कई BSP नेताओं से मायावती नाराज, इन जिलों में एक्शन, इनकी बदली गई जिम्मेदारी
UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव में कई जिलों में प्रत्याशी नहीं मिलने की वजह से बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) नाराज बताई जा रही हैं. इसके बाद कई जिलों में नेताओं पर एक्शन हो सकता है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीएसपी (BSP) की चुनौती बढ़ी हुई है. बीते विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी की खराब स्थिति के बाद कई जगहों पर निकाय चुनाव में बसपा को प्रत्याशी भी नहीं मिल रहे हैं. कानपुर (Kanpur) में सभी सीटों पर प्रत्याशी ना मिलने से बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) खफा हैं. सूत्रों की मानें तो पार्टी को कानपुर नगर निगम (Kanpur Nagar Nigam) में सभी सीटों पर प्रत्याशी नहीं मिले हैं.
यूपी निकाय चुनाव में अब नामांकन खत्म हुए तीन दिन हो चुके हैं. लेकिन बीएसपी के खेमे में टेंशन बढ़ी हुई है. बीजेपी को कानपुर नगर निगम में सभी सीटों पर प्रत्याशी नहीं मिले हैं. इस वजह से मायावती खफा हैं. बसपा सुप्रीमो ने कानपुर के मुख्य जोन इंचार्ज मुनकाद अली को हटाकर शमसुद्दीन राइन को जिम्मेदारी दी है. कानपुर में पार्टी ने कुल 110 वर्ड में से सिर्फ 70 वार्ड में ही पार्षद प्रत्याशी उतारे जाने का दावा किया है.
इन जगहों पर बदले गए प्रभारी
पिछले निकाय चुनाव में यह संख्या 88 थी. इसके अलावा मंडल के कई जिलों में भी पंचायत और पालिकाओं की सीट पर पार्टी को प्रत्याशी काफी ढूंढने पर भी नहीं मिले. जिसके बाद नौशाद अली को मुरादाबाद मंडल प्रभारी बनाकर भेजा गया. जबकि मुरादाबाद का प्रभार देख रहे सतपाल पेपला को मेरठ मंडल पर लगाया गया. ऐसी ही हालत कई और सीटों पर देखने को मिल रही है. कई जगहों पर टिकट बंटवारे में गड़बड़ी का दावा भी किया जा रहा है.
सूत्रों की मानें तो टिकट बांटने में कई जगहों पर धांधली और मनमानी आरोप लग रहा है. अब ये मामला बीएसपी सुप्रीमो मायावती तक पहुंचा है. कानपुर मंडल में टिकट वितरण में गड़बड़ी की रिपोर्ट पर जोन कोऑर्डिनेटर को पहले ही हटाए गए थे. कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की शिकायत पर जिला स्तर पर भी फेरबदल किया गया था. बीएसपी आलाकमान अब इस पूरे मामले में सक्रिय हो गया है. आलाकमान ने ऐसे मामलों में पहले भी सख्त कार्रवाई की थी.