UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के बीच प्रचार अभियान तेज होते जा रहा है. बीजेपी (BJP) के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रचार अभियान की कमान संभाल ली है. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने हर जिले में अपने नेताओं को एक्टिव कर दिया है. लेकिन इसी बीच बीएसपी (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) के बयान से सियासी पारा हाई होता नजर आ रहा है. 


मायावती ने कहा, "यूपी निकाय चुनाव के अन्तर्गत 17 नगर निगमों में मेयर पद के लिए हो रहे चुनाव में बीएसपी द्वारा मुस्लिम समाज को भी उचित भागीदारी देने को लेकर यहाँ राजनीति काफी गरमाई हुई है, क्योंकि उससे खासकर जातिवादी एवं साम्प्रदायिक पार्टियों की नींद उड़ी हुई है."


बसपा प्रमुख ने कहा, "बीएसपी ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की नीति व सिद्धान्त पर चलने वाली अम्बेडकरवादी पार्टी है तथा उसी आधार पर यूपी में चार बार अपनी सरकार चलाई. मुस्लिम व अन्य समाज को भी हमेशा उचित प्रतिनिधित्व दिया. अतः लोगों से अपने हित पर ज्यादा व विरोधियों के षडयंत्र पर ध्यान न देने अपील."



UP Nikay Chunav 2023: सपा में बगावती सुर तेज, सांसद बर्क के बाद कई विधायकों भी नाराज, अखिलेश यादव के लिए मुसीबत


इन सीटों पर दिया टिकट
सपा ने अपने सभी 17 मेयर पद के उम्मीदवारों में से केवल चार मुस्लिमों को टिकट दिया है. जबकि बीएसपी ने 11 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. सपा ने फिरोजाबाद से मशरुर फातिमा, सहारनपुर से नूर हसन मलिक, अलीगढ़ से जमीर उल्ला खां और मुरादाबाद से सैय्यद रईस उद्दीन को मेयर का उम्मीदवार बनाया है. जबकि मायावती ने पहले चरण के 10 सीटों में से छह मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं. 


इसके अलावा दूसरे चरण के सात उम्मीदवारों में से पांच मुस्लिम को टिकट दिया है. पार्टी ने दूसरे चरण में मेरठ, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, अलीगढ़ और बरेली से मुस्लिम प्रत्याशियों पर दांव लगाया है. पार्टी के इस फैसले को सपा के कोर वोटर्स में सेंध लगाने की पूरी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. इस बीच मायावती ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारने पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है.