UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों से अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) काफी सुर्खियों में रही है. शाइस्ता परवीन के बीएसपी (BSP) में शामिल होने के बाद उनको प्रयागराज (Prayagraj) से मेयर उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी. लेकिन उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के बाद मायावती (Mayawati) ने शाइस्ता परवीन को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया. 


बीएसपी ने प्रयागराज मेयर के लिए सईद अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है. दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो अतीक अहमद के लोगों ने प्रयागराज में बीएसपी के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की है. हालांकि अतीक अहमद की हत्या के बाद से शाइस्ता परवीन की तलाश तेज हो गई है. शाइस्ता, उमेश पाल की हत्या होने के बाद से ही फरार चल रही है. लेकिन अब प्रयागराज सीट पर एक सर्वे के आंकड़ों ने चौंका दिया है. 


UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव के साथ मंच साझा नहीं करेंगे जयंत चौधरी, अलग हुई राहें?


क्या कहता है सर्वे?
दो चरणों में हो रहे निकाय चुनाव को 2024 का सेमी फाइनल माना जा रहा है. इसको देखते हुए यूपी के नगर निकाय के जरिये जनता का मूड जानने के लिए सी-वोटर ने सभी 17 मेयर की सीटों पर सर्वे किया है. इस सर्वे में प्रयागराज मेयर सीट के लिए भी सर्वे किया गया है. सर्वे में सवालों के जरिए जनता का मूड भापने की कोशिश की गई है. इस सर्वे की मानें तो प्रयागराज की मेयर सीट पर बीजेपी की जीत तय है. 


इस सीट पर सर्वे में बीजेपी को 45.4 फीसदी, सपा को 33.4 फीसदी, बीएसपी को 5.5 फीसदी, कांग्रेस को 6.3 फीसदी और अन्य को 9.4 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. यानी इस सीट पर बीजेपी के बाद दूसरे नंबर पर सपा है. जबकि तीसरे नंबर पर कांग्रेस है, ऐसे में बीएसपी प्रयागराज में चौथे नंबर पर खिसकती दिख रही है. इस वजह से शाइस्ता परवीन का टिकट काटकर सईद अहमद को उम्मीदवार बनाना बीएसपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.