BSP Lucknow Mayor Candidate: यूपी निकाय चुनाव में लखनऊ मेयर के लिए बसपा ने अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ मेयर चुनाव के लिए मुस्लिम कार्ड खेला है, बसपा ने लखनऊ से मेयर प्रत्याशी के लिए सरवर मालिक की पत्नी शाहीन बानो को टिकट दी है. इसके साथ ही लखनऊ मेयर के अलावा बसपा ने मलिहाबाद, काकोरी, बंथरा, मोहनलाल गंज, बीकेटी नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भी घोषित किए हैं.


बसपा ने 30 वार्ड के प्रत्याशी भी किए घोषित


शाहीन बानो के नाम पर लगी मुहर के साथ ही बसपा ने 30 वार्ड के प्रत्याशी भी घोषित किए हैं. मोहम्मद सरवर मलिक की पत्नी शाहीन बानो छवि एक समाजसेविका के रूप में है. इसके साथ ही उन्हें राजनीति का भी अनुभव है, शाहीन बानो ने साल 2016 से बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देशानुसार लागातार पार्टी में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुए सक्रिय भूमिका निभाई है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोहम्मद सरवर टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और इस दौरान उनकी पत्नी शाहीन बानो ने चुनाव का संचालन किया. इसके अलावा साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया था.


क्या है शाहीन बानो की सामाजिक पृष्ठभूमि


शाहीन बानो ने मलिक फाउंडेशन के माध्यम से बेसहरा व असहाय कन्याओं का विवाह करवाया है. इसके साथ ही कोरोना काल में गरीब, मजलूम और जरूरतमंद लोगों के लिए राशन की व्यवस्था भी की. इसके साथ ही उन्होंने युवा और सामाजिक न्याय पर कार्य करते हुए समाज के लिए कार्य किया. वहीं कई संगोष्ठी व सेमिनार का भी आयोजन किया, उन्हें अपने समाज में लोकप्रिय होने के साथ ही अन्य वर्गों के  लोगों का भी भरपूर सहयोग कार्यों में मिलता रहा है. यूपी निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी, जिसके लिए पहले चरण के लिए 4 मई और दूसरे चरण के लिए 11 मई को मतदान होना है. वहीं इस चुनाव के नतीजे 13 मई को जारी किए जाएंगे.


Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश से अखिलेश यादव ने दिया 2024 का संकेत, तस्वीर में दिखा सियासी समीकरण