UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव की जंग में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने अलग-अलग वार्ड में जाकर नुक्कड़ सभाएं की और जनता से बसपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. बसपा नेता ने कहा, वो जनता से अपील करते हैं कि वो निकाय चुनाव में बसपा के समर्थन में वोट करें और पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाएं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि बसपा कितनी सीट जीत रही है तो कुछ ऐसे जवाब दिया.


बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल से पत्रकारों ने पूछा कि 17 सीटों में कितनी सीट नगर निगम की आप जीत रहे हैं तो बसपा नेता ने कहा कि जब तक वोटों की गिनती नहीं होती है, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता. अमित शाह बोले थे कि हम लोकसभा के चुनाव में 80 सीट जीत रहे हैं और अखिलेश यादव बोल रहे थे कि हम 50 सीटें जीत रहे हैं. टोटल 80 सीट है तो 130 सीटें कहां से आ रही है. उन्होंने कहा कि हम इस तरीके का कोई भी बनावटी वादा नहीं करते हैं. 


सतीश चंद्र मिश्रा को लेकर कही ये बात


यूपी निकाय चुनाव में इस बार बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा नजर नहीं आ रहे हैं और न ही उन्हें कर्नाटक में स्टार प्रचारक बनाया गया है. इस बार खुद बसपा प्रदेश अध्यक्ष के हाथ में ही चुनाव प्रचार की कमान है. इस बारे में जब विश्वनाथ पाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसके पीछे की  रणनीति बहन जी बताएंगी. बहुजन समाज पार्टी का हर वर्कर प्रचार कर रहा है, चाहे वो बूथ का पदाधिकारी हो, यह सेक्टर का पदाधिकारी हो. कोऑर्डिनेटर से लेकर वो खुद प्रचार में जुटे हुए हैं. 


सपा को बताया लड़ाई से बाहर


इस दौरान बसपा नेता ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि पिछला मेयर चुनाव हुआ था तब सपा का खाता खुला था क्या, एक भई मेयर जीते थे क्या? जो पार्टी जीरो रही हो वो लड़ाई में कैसे आ सकती है. आप सपा को लड़ाई में लाते हो. मेरठ से हमारी सुनीता वर्मा जी जीती थी. 4 से 5 लोग कम मतों से हारे थे. बसपा लड़ाई में है सपा कहीं लड़ाई में दिख भी नहीं रही है. हम बड़े दल के रूप में आएंगे ज्यादा जीत करके आएंगे हम फर्जी वादा नहीं कर सकते.