UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. राज्य में पहले चरण के अंतर्गत मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. अब राज्य में चार मई को पहले चरण का मतदान होगा. लेकिन बीते दिनों में बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) के फैसलों की काफी चर्चा हुई. दरअसल, बीएसपी ने अपने 17 मेयर उम्मीदवारों में 11 मुस्लिम प्रत्याशी दिए हैं.
बीएसपी ने इस निकाय चुनाव में सभी 17 मेयर सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. लेकिन पार्टी ने 17 में से 11 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. बीएसपी के इस फैसले को समाजवादी पार्टी की सोशल इंजीनियरिंग की काट के तौर पर देखा जा रहा है. बीते दिनों बीएसपी के इस फैसले की काफी चर्चा हुई. चर्चा जब ज्यादा बढ़ी तो मायावती ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी. लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि अब चुनाव में बसपा के इस फैसले का कितना असर होगा?
क्या है जनता का मूड?
दो चरणों में हो रहे निकाय चुनाव को 2024 का सेमी फाइनल माना जा रहा है. इसको देखते हुए यूपी के नगर निकाय के जरिये जनता का मूड जानने के लिए सी-वोटर ने सभी 17 मेयर की सीटों पर सर्वे किया है. इन सीटों पर सी वोटर ने अपने सवालों के जरिए जनता का मूड भापने की कोशिश की. सी वोटर के सर्वे में सभी 17 मेयर सीटों पर बीजेपी की जीत तय नजर आ रही है. यानी मेयर सीटों पर बीजेपी क्लीन स्विप कर सकती है.
वहीं सर्वे में दूसरे नजर पर समाजवादी पार्टी दिख रही है. हालांकि बीजेपी और सपा के बीच करीब 14 फीसदी वोटों का अंतर है. इसके बाद तीसरे नंबर पर बीएसपी है और चौथे नंबर पर कांग्रेस के रहने की आशंका सर्वे के आधार पर लगाई जा रही है. इसके अलावा सर्वे में बीएसपी और कांग्रेस को दस फीसदी से भी कम वोट मिलते नजर आ रहे हैं. यानी राज्य में बीएसपी को मुस्लिमों पर बड़ा दांव लगाने का कोई फायदा होते नजर नहीं आ रहा है.