UP Nikay Chunav 2023: 'परिवारवादी ही नहीं, तमंचावादी भी थे', मेरठ में अखिलेश यादव पर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ
Meerut Nikay Chunav 2023: सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले जो लोग सत्ता में थे, विकास और गरीब कल्याण उनका उद्देश्य नहीं था. उनको आधारभूत संरचना और गरीब से मतलब नहीं था, वे तो अवसरवादी थे
UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी बीच सीएम योगी आज शुक्रवार (5 मई) को मेरठ पहुंचे. मेरठ में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. मेरठ में जनसभा में सीएमयोगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये अवसरवादी और परिवारवादी ही नहीं थे, ये तमंचावादी भी थे. युवाओं के हाथों में भी तमंचा पकड़ाते थे. आज युवाओं के हाथों में तमंचे नहीं, टैबलेट हैं.
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले जो लोग सत्ता में थे, विकास और गरीब कल्याण उनका उद्देश्य नहीं था. उनको आधारभूत संरचना और गरीब से मतलब नहीं था. वे तो अवसरवादी थे, अराजकता पैदा करते थे. वे कांवड़ यात्रा में बाधा पैदा करते थे और गरीबों की योजना में डकैती डालकर अपने और अपने गुर्गों का पेट भरने का कार्य करते थे. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब उपद्रव को बर्दाश्त नहीं करेगा, आज प्रदेश की पहचान उत्सव है, अब कर्फ्यू के लिए जगह नहीं है, यहां की पहचान कावंड यात्रा बन गई है, माफिया नहीं प्रदेश की पहचान महोत्सव बन गए हैं.
वहीं सीएम योगी ने कहा कि सपा और लोकदल केवल अवसरवादी गठबंधन ही नहीं अराजकतावादी गठबंधन भी हैं, हर अराजकता की जड़ भी यही हैं. सपा, बसपा, लोकदल और कांग्रेस ने मेरठ को सोतीगंज की कालिख दी थी, बीजेपी सरकार आने के बाद मेरठ से सोतीगंज का कलंग समाप्त हुआ, आज मेरठ में हर तरफ शांति है. सीएम ने कहा कि दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल प्रारम्भ होने जा रही है, यह आपके सफर को और आसान करेगी. मेरठ का परम्परागत उद्यम स्पोर्ट्स आइटम, 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' के माध्यम से दुनिया में छा रहा है, लाखों लोगों को काम मिल रहा है, मेरठ को पहचान मिल रही है.