UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी प्रत्याशियों के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम योगी आज सोमवार (1 मई) को जौनपुर पहुंचे और यहां पर उन्होंने निकाय चुनाव के बीच पहली बार बुआ-बबुआ का जिक्र किया. सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जौनपुर आने को उत्सुक था, लेकिन मुरादाबाद क्षेत्र में मौसम खराब होने की वजह से आपको इंतजार करना पड़ा. माता शीतला की धरा ऋषि-मुनियों की इस भूमि को नमन.
सीएम योगी ने जौनपुर में कहा कि एक समय यहां बुआ-बबुआ और बहन-भाई की सरकारों ने यहां पहचान का संकट पैदा कर दिया. कभी यहां इत्र इमरती की खुशबू आती थी,अनेक विद्वान इस धरा ने दिया. यहां के युवाओं के हाथ मे तमंचे पकड़ा दिए, यहां पहचान की संकट पैदा हो गई. आज जौनपुर अपनी पुरानी पहचान लेकर आगे बढ़ रहा है. सरकार ने तय किया है कि यहां की इमरती की पहचान दुनिया तक पहुंचे.
इसके साथ ही जौनपुर में सीएम योगी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में ये लोग आ रहे हैं, बड़े-बड़े वादे करने इनसे सतर्क रहना होगा. आज उत्तर प्रदेश के नौजवान के सामने पहचान का संकट नहीं है, जौनपुर और सभी 75 जिले आगे बढ़ रहे हैं. आप आज उत्तर प्रदेश में परिवर्तन देख रहे होंगे, मेडिकल कॉलेज, हाइवे-इंफ्रास्ट्रक्चर सब निर्माण हो रहे हैं. इसके साथ ही गरीब कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, मात्र छ साल में शहर ग्रामीण इलाकों में 54 लाख आवास दिये गए, 70 सालों में ये नहीं हो पाया था.
उत्तर प्रदेश के 10 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जा रहा है. डबल इंजन की सरकार 15 करोड़ लोगों को राशन दे रही है. हम अपने युवाओ के टैलेंट को टेक्नॉलोजी से जोड़ना चाहते है. आज शहर में गंदगी नहीं स्मार्ट सिटी बन रहे हैं, शहर में शोहदों का आतंक नहीं सेफ सिटी बन रहे हैं. आज कोई माफिया अपराधी सीना तान कर नही चल सकता, बहन-बेटियां सिर उठाकर चलती हैं. अपराधी आज गले मे तख्ती लटकाकर जान की गुहार लगा रहे हैं. ये सब डबल इंजन की सरकार के कारण हो सका, इस डबल इंजन के साथ तीसरा इंजन जुड़ जाए तो विकास की ट्रिपल स्पीड हो जाएगी.