UP Nagar Nikay Chunav 2023: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को कहा कि जो लोग कानपुर (Kanpur) में कर्फ्यू और दंगे के लिए जिम्मेदार थे, वे आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी बनकर आपके सामने हैं. प्रचार अभियान के अंतिम दिन बीजेपी के ओर से सीएम योगी ने विरोधियों पर जमकर जुबानी हमला किया. 


मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कानपुर वासियों से नगर निकाय चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील करते हुए कहा,' जो लोग कानपुर के कर्फ्यू के लिए जिम्मेदार थे, दंगे के लिए जिम्मेदार थे,कानपुर में भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करने के जिम्मेदार हैं, वो लोग आज सपा के प्रत्याशी बनकर आपके सामने आए हैं.’’उन्होंने परोक्ष रूप से तंज कसते हुए कहा कि मातृ शक्ति और रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ के विषय में उनकी कैसी-कैसी टिप्पणियां होती हैं, ये किसी से छिपा हुआ नहीं है.


UP Nikay Chunav 2023: रामगोपाल यादव ने यूपी निकाय चुनाव में किया सपा की जीत का दावा, बोले- 'अगर प्रशासन...'


कानपुर बुनियादी सुविधाओं से युक्त
उन्होंने कानपुर के लोगों से कहा कि इस मेट्रो शहर को फिर से बुनियादी सुविधाओं से युक्त और बेहतर बनाने के लिए डबल इंजन सरकार के साथ एक ट्रिपल इंजन को भी जोड़ना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी कानपुर कर्फ्यू के लिए जाना जाता था, आज कानपुर में हवाई अड्डा बनकर तैयार हो चुका है और इसी महीने इसका उद्घाटन होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ-कानपुर के बीच में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे एक नई पहचान बना रहा है.


सीएम योगी ने कहा कि विगत वर्ष ही प्रधानमंत्री के सानिध्य में कानपुर को मेट्रो का उपहार मिला है और मेट्रो के दूसरे चरण का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है. आदित्यनाथ ने कहा कि सपा की सरकार के समय इसी कानपुर में कट्टे (तमंचे) बनते थे, आज कानपुर में डिफेंस कॉरिडोर का एक नया नोड तैयार हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश के रक्षा उत्पादन के केंद्र के रूप में कानपुर एक नई पहचान बना रहा है.


बाद में बांदा में एक जनसभा में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड से आज बंजर और बीहड़ की समस्या समाप्त हुई है और यह धरती का स्वर्ग बनेगा. उन्होंने कहा कि चार माह में बांदा के हर घर को नल से शुद्ध जल देने का काम पूरा होने जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस बांदा की पहचान कभी कूड़े के ढेर के रूप में होती थी, आज आप सब देख रहे होंगे कि यहां चौड़ी सड़कें और चमचमाती स्ट्रीट लाइट जल रही हैं और सुंदर पार्क इसकी शोभा बढ़ा रहे हैं.