UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज (Prayagraj) में मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) की चौपाई पढ़कर अपराधियों को तल्ख लहजे में अपना संदेश दिया. सीएम योगी ने पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन कानून व्यवस्था को लेकर सख्त संदेश दिया है. 


रामचरितमानस की पंक्तियां सुना कर इशारों में सीएम योगी अपराधियों को संदेश देते हुए कहा, "कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा." इस दौरान उन्होंने आगे कहा, "कुछ लोगों ने प्रयागराज की धरती को अन्याय व अत्याचार की जगह बना दी थी. लेकिन प्रयागराज की धरती किसी को निराश नहीं करती है. पिछला कुंभ यूनिक इवेंट के तौर पर आयोजित हुआ था. बीजेपी का मेयर चुना गया तो कुंभ का आयोजन और भी भव्य होगा."


UP Nikay Chunav 2023: अतीक की हत्या के बाद प्रयागराज में पहली बार गरजे सीएम योगी, कहा- 'सबका हिसाब बराबर'


दुनिया का नजरिया बदला
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "आज प्रदेश में कर्फ्यू नहीं, दंगा नहीं, उत्तर प्रदेश में सब ओर चंगा ही चंगा है, क्योंकि सरकार की कार्रवाई 'जीरो टॉलरेंस' नीति पर है. प्रयागराज की धरती किसी को निराश नहीं करती है. गणेश केसरवानी जीते तो यहां नए कार्यकर्ताओं के सृजन की शुरुआत होगी. भारत के बारे में अब दुनिया का नजरिया बदल चुका है. तुष्टीकरण तो कभी प्रोत्साहित नहीं किया. हमने सशक्तिकरण का काम किया है."


उन्होंने कहा, "प्रयागराज इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. पहले त्योहार भय और आतंक के साये में होता था और लोग कांपते थे. आतंक फैलाने वाले अपराधी अब गले में तख्ती लगाकर घूम रहे हैं. प्रयागराज स्मार्ट सिटी बना हुआ है. शोहदों का आतंक खत्म हो चुका है. दो करोड़ युवाओं को टेबलेट दिया गया है. 33 लाख करोड़ का निवेश हुआ है. जो लोग युवाओं को तमंचा पकड़वाते थे, उनकी दुर्गति सब देख रहे हैं. प्रयागराज का आगामी कुंभ ऐतिहासिक होगा. माफियाओं के कब्जे से खाली जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनाए जाएंगे."