UP Nagar Nikay Chuav 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को कहा कि काशी (Kashi) और अयोध्या (Ayodhya) के पुनरुद्धार के बाद अब नैमिषारण्य के विकास की बारी है. उन्होंने जनता से ‘निकाय चुनाव में दानव रूपी भ्रष्टाचारियों, दुराचारियों, माफिया और अपराधियों को सबक सिखाने’ की अपील की.
नगर निकाय चुनाव के लिए योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बीजेपी के उम्मीदवारों के पक्ष में सीतापुर, लखीमपुर खीरी और बलरामपुर में आयोजित सभाओं को संबोधित किया. सीतापुर जिले के मेला मैदान, मिश्रिख की जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘काशी चमक चुकी है, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है. मथुरा-वृंदावन के कायाकल्प का काम चल रहा है. अब नैमिषारण्य की बारी है.’’
प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव को ‘देवासुर संग्राम’ बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि कभी इसी नैमिषारण्य की भूमि से महर्षि दधीचि ने दैवीय शक्तियों के विजय के लिए अपनी अस्थियां वज्र बनाने के लिए दी थीं. योगी ने कहा कि यह समय भी इस चुनाव में ‘‘दानव रूपी भ्रष्टाचारियों, दुराचारियों, माफिया और अपराधियों को सबक सिखाने का है.’’ उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम की तरह ही नैमिषारण्य का कायाकल्प होने के बाद यहां धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा, जिससे हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर बड़े पैमाने पर सृजित होंगे.
क्या बोले मुख्यमंत्री?
सीएम योगी ने कहा, ‘‘सीतापुर जनपद की अपनी महिमा है, दुनिया का सबसे पुराना इतिहास सीतापुर जनपद के नैमिषारण्य का है, यह स्थान हमारे लिए हमेशा अत्यंत आस्था का केन्द्र बिन्दु रहा है.’’ गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 80 किलोमीटर दूर सीतापुर जिले में गोमती नदी के तट पर स्थित नैमिषारण्य एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ है. इसे हजारों ऋषियों की तपस्थली के रूप में जाना जाता है. सरकार ने नैमिषारण्य के पौराणिक महत्व को देखते हुए 'नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद' का गठन किया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सीतापुर के बाद लखीमपुर खीरी के राजकीय इंटर कॉलेज में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा, ''हमारे धार्मिक स्थल राष्ट्रीय एकात्मता के प्रतीक हैं. इस दिशा में हमारी सरकार छोटी काशी के रूप में विख्यात गोला गोकर्ण धाम कॉरिडोर का निर्माण करा रही है.'' उन्होंने कहा, ''कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा होगा तो यहां पर्यटक आएंगे. इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा.'' मुख्यमंत्री ने कहा, ''हमारी सरकार दुधवा नेशनल पार्क में इको टूरिज्म (पारिस्थितिक पर्यटन) को बढ़ावा दे रही है. हम नैमिषारण्य में गोला गोकर्णनाथ के लिए कार्य योजना बना रहे हैं.''