UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर (Saharanpur) से बीजेपी (BJP) ने निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के लिए प्रचार की औपचारिक शुरूआत कर दी है. सहारनपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) ने जनसभा कर प्रचार का आगाज किया. इस दौरान मंच से मुख्यमंत्री ने राज्य के माफियाओं को सीधी चुनौती दी है. 


सीएम योगी ने कहा, "आज सहारनपुर में तो क्या, उत्तर प्रदेश में भी कहीं कर्फ्यू नहीं लगाता, अब तो कांवड़ यात्रा निकलती है. ये कांवड़ यात्रा पहचान बन चुकी है. पहले नौजवानों पर झूठे मुकदमें होते थे, आज झूठा मुकदमा कोई नहीं कर सकता. किसान आत्महत्या करता था, आज किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिल रही है. हमें तय करना होगा कि युवाओं के हाथ में तमंचे हो या टेबलैट हो? हमें तय करना है कि गलियों में अपराधियों की गोलियों की दड़दराहट होनी चाहिए या शहरों मे भजन का प्रवाह?"


Atiq Ahmed: अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून के धब्बों पर आई पुलिस की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?


सहारनपुर के दंगो की दिलाई याद
मुख्यमंत्री ने कहा, "हमें तय करना होगा कि रंगदारी वसूलने वाले गुंडे चाहिए या गरीबों को स्वानिधी देने वाली प्रशासनिक व्यवस्था चाहिए? अब यूपी किसी की बपौत नहीं है. यहां रंगदारी और फिरौती नहीं मांगी जाती. सहारनपुर अपनी समृद्ध विरासत के लिए जाना जाता है. सहारनपुर में 2017 से पहले दंगे होते थे कर्फ्यू लगता था और बिजली नहीं आती थी. 2017 से पहले सरकारों को दंगा कराने से ही फुर्सत नहीं था."


उन्होंने कहा, "गुरुद्वारे से जुड़े एक मामले में यहां दंगा करवाया गया था. सहारनपुर क्या, अब तो यूपी में भी कहीं कर्फ्यू नहीं लगता. पहले शोहदों का आतंक था. बेटियों को लेकर माता-पिता चिंतित रहते थे. आज यूपी में भयमुक्त वातावरण यूपी की कानून-व्यवस्था आज देश में नजीर बनी हुई है." बता दें कि राज्य में निकाय चुनाव के लिए नामांकन का सोमवार को अंतिम दिन है. अब चार मई और 11 मई को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी.