UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन जारी है. इस दौरान कई पार्टियों ने विभिन्न सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. पहले कांग्रेस (Congress) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के गढ़ वाराणसी (Varanasi) में उम्मीदवार का एलान किया और फिर उसके बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया.


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओर से बुधवार को मेयर पद के उम्मीदवारों की जानकारी दी गई. प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने इस संबंध में चिट्ठी जारी कर वाराणसी से कांग्रेस मेयर उम्मीदवार के नाम का एलान किया है. पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में कांग्रेस ने विंधवासिनी लाल श्रीवास्तव के बेटे अनिल कुमार श्रीवास्तव को अपने उम्मीदवार बनाया है. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने शारदा टंडन को वाराणसी से अपना मेयर उम्मीदवार बनाया है. 


Asad Ahmed Encounter: पुलिस एक्शन का डर! रास्ते में रुके असद के नाना और मौसा, शव लेने झांसी नहीं जाएंगे परिजन


कौन हैं AAP उम्मीदवार शारदा टंडन
शारदा टंडन वर्तमान में AAP के वाराणसी महिला विंग की महानगर अध्यक्ष हैं. लेकिन पार्टी ने मेयर उम्मीदवार के रुप में उन्हें ही अपना प्रत्याशी बनाया है. महिला विंग की अध्यक्ष होने के साथ ही शारदा टंडन ने पूर्व में अन्य सांगठनिक जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है. हालांकि अभी समाजवादी पार्टी, बीजेपी और बीएसपी के ओर से वाराणसी में मेयर पद के उम्मीदवारों का एलान नहीं किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार को तीनों पार्टियां अपने उम्मीदवार का एलान करेंगी. 


बता दें कि निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन 11 अप्रैल से शुरू हो चुका है. पहले चरण के अंतर्गत 17 अप्रैल तक नामांकन होगा. इसके बाद 18 अप्रैल से दूसरे चरण के लिए नामांकन होगा जो 24 अप्रैल तक चलेगा. पहले चरण के अंतर्गत राज्य में चार मई और दूसरे चरण के अंतर्गत 11 मई को वोटिंग होगी. इसके बाद वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी.