UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में कांग्रेस (Congress) के हालात अजीबोगरीब हो गए हैं. कांग्रेस के बड़े नेता जहां प्रत्याशियों से दूरी बनाए हुए हैं, मैदान में नजर नहीं आ रहे, वहीं प्रचार के लिए फिल्मी सितारों का सहारा लिया जा रहा है. लखनऊ की महापौर प्रत्याशी संगीता जायसवाल के लिए आज से बॉलीवुड के अभिनेता रंजीत, अभिनेत्री वैष्णवी ने प्रचार अभियान शुरू किया.


प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने बताया कि बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर भी करारा हमला किया. नकुल दुबे ने कहा कि भाजपा कांग्रेस के 12 प्रत्याशियों को बीजेपी में शामिल कराने का दावा कर रही है लेकिन यह जॉइनिंग झूठी है. भाजपा झूठ बोलती है. डिप्टी सीएम ने कहा था जो बेटी जलकर मर गई, उसके परिवारजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाएगी, लेकिन आज तक यह राहत नहीं दी गई. नकुल दुबे ने कहा, बीजेपी झूठ का सहारा ले रही है. कांग्रेस के सभी उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.


UP Politics: अपर्णा यादव को क्यों नहीं मिला मेयर का टिकट? मुलायम सिंह की छोटी बहू ने BJP के लिए दिया चौंकाने वाला बयान


लखनऊ में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं- संगीता जायसवाल
महापौर पद की उम्मीदवार संगीता जायसवाल ने कहा कि वो सामाजिक कार्यकर्ता हैं. लखनऊ की जनता के लिए उन्होंने बहुत काम किए हैं. आज लखनऊ में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. सड़कें खुदी पड़ी हैं. कूड़ा चारों तरफ बिखरा है. नालियां खुली हैं. जलभराव से पुराने शहर में आफत आ जाती है. गंदगी और ट्रैफिक जाम पूरे लखनऊ की बड़ी समस्या है. ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगने वालों की भीड़ लगी रहती है. बीजेपी 25 साल से नगर निगम पर काबिज है लेकिन आज तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. कहा, कांग्रेस इन सब समस्याओं से शहर को निजात दिलाएगी.