UP Nagar Nikay Chunav 2023:  कांग्रेस (Congress) के रूप में देश मे अपनी एक अलग पहचान रखने वाली अमेठी (Amethi) 2019 चुनाव के बाद कांग्रेस विहीन हो गई. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस 2019 लोकसभा चुनाव के बाद अमेठी से पूरी तरह से समाप्त हो गई, लेकिन कांग्रेस नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) के बहाने यहां एक बार फिर अपनी खोई जमीन तलाशने की कवायद में जुट गई है. जिले की चारों नगर निकायों में कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है.


अभी तक पूरे जिले में एक भी कांग्रेस का जनप्रतिनिधि नहीं है. ऐसे में पार्टी को जनता का विश्वास जीतना किसी चुनौती से कम नहीं है. कांग्रेस ने गौरीगंज (Gauriganj) नगर पालिका (Nagar Palika) से अरुण मिश्र ,अमेठी से सहरतुन्निशा, जायस (Jayas) नगर पालिका से मनीषा और मुसाफिरखाना से रमित कौशल को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस के सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है. कांग्रेस के गौरीगंज नगरपा लिका से प्रत्याशी बनाए गए अरुण मिश्र ने कहा कि हमें सभी समाज का पूरा समर्थन मिला रहा है. 


11 प्रत्याशी मैदान में
उन्होंने कहा कि अमेठी का जन मानस इंदिरा गांधी के जमाने से वो कांग्रेसी रहा है. इसलिए आज भी उसके दिल और मन में कांग्रेस बसा है. वहीं गौरीगज नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि हमारी स्थिति सबसे मजबूत है और मैं सबसे पढ़ा लिखा बीटेक होल्डर हूं. प्रचार-प्रसार के दौरान पूरी नगर पंचायत की जनता हमारे साथ है. इस नगर पंचायत से कभी भी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी नही उतारे, लेकिन इस बार उन्होंने हमे प्रत्याशी बनाया है.  नगर पंचायत में 11 प्रत्याशी मैदान में हैं और ये चुनाव बहुकोणीय होने वाला है.


बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतरे  राम नारायण कनौजिया
कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतरे तीन बार के चेयरमैन राम नारायण कनौजिया ने कहा "कांग्रेस ने हमें बागी होने पर मजबूर कर दिया. मैं 15 साल की उम्र से कांग्रेस में हूं. जब कांग्रेस का कोई वजूद नहीं था तब भी मैं पार्टी में था. 2012 के चुनाव सामान्य सीट हुई तो मैंने लोगों के हक को देखते हुए चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया. जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल 23 अप्रैल तक टिकट देने का वादा करते रहे, लेकिन उन्होंने टिकट नहीं दिया. अब वो अपनी बहू को निर्दलीय चुनाव लड़वा रहे हैं. लोगो के भड़काने पर जिलाध्यक्ष ने मेरे साथ दगाबाजी करते हुए मुझे टिकट नहीं दिया. जब मैंने अपना नामांकन कर दिया तो कांग्रेस कह रही है कि सब्र करिए."


वही युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शुभम सिंह ने कहा कि अमेठी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के नेतृत्व में पार्टी चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस अमेठी की चारों सीटें पर चुनाव जीतेगी.आज कांग्रेस की विषम परिस्थिति में है, लेकिन आसार है कि पार्टी के जनप्रतिनिधि भी होंगे और हम अमेठी की चारों सीट जीतेंगे.


UP Nikay Chunav Voting: निकाय चुनाव में वोट डालने के बाद सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?