UP Nikay Chunav 2023: बृजलाल खबरी का बीजेपी पर हमला, बोले- 'कांग्रेस ने इनके मंत्रियों के नाक में दम कर रखा है...'
UP Nagar Nikay Chunav: बृजलाल खाबरी ने कहा कि इस बार कांग्रेस पिछली बार से बहुत अच्छा चुनाव लड़ेगी. जो परिणाम पिछली बार आए थे. उसकी अपेक्षा इस बार कई गुना बेहतर परिणाम आएंगे.
![UP Nikay Chunav 2023: बृजलाल खबरी का बीजेपी पर हमला, बोले- 'कांग्रेस ने इनके मंत्रियों के नाक में दम कर रखा है...' UP Nikay Chunav 2023 Congress President Brijlal Khabri Reach Banda Attack On BJP Uttar Pradesh Politics Ann UP Nikay Chunav 2023: बृजलाल खबरी का बीजेपी पर हमला, बोले- 'कांग्रेस ने इनके मंत्रियों के नाक में दम कर रखा है...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/3eca0de1495bc05fe7638b71ac3e56741683596347076658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nagar Nikay Chunav 2023: चुनावी अभियान के तहत सोमवार को कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी (Brijlal Khabri) बांदा (Banda) पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी (BJP) पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी जोरदारी के साथ चुनाव लड़ रही है. पहले चरण में उन्होंने कई जगह मेयर पद पर चुनाव जीतने की बात कही. वहीं दूसरे चरण में पहले चरण से भी अधिक सफलता का दावा किया.
बृजलाल खबरी का बीजेपी पर हमला
उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा "कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के मंत्रियों और मुख्यमंत्री के नाक में दम कर रखा है. गांव-गांव मोहल्ले-मोहल्ले उनके मंत्री घूम रहे हैं रहे है. जब गांव-गांव गली-गली मुख्यमंत्री घूमे तो समझ लीजिए कि कांग्रेस आ रही है. सीधे-सीधे प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस की लड़ाई है." साथ ही प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बांदा में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से मिलकर चुनाव की स्थिति का जायजा लिया. कांग्रेस ने शहर में रोड शो भी निकाला.
बृजलाल खाबरी ने क्या कहा
बाद में मीडिया से बात करते हुए बृजलाल खाबरी ने कहा कि इस बार कांग्रेस पिछली बार से बहुत अच्छा चुनाव लड़ेगी. जो परिणाम पिछली बार आए थे. उसकी अपेक्षा इस बार कई गुना बेहतर परिणाम आएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो पहले चरण के चुनाव हुए हैं उसमें कांग्रेस ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. पहले चरण में हम मेयर की सीटें भी जीतने जा रहे हैं. वहीं दूसरे चरण में हम पहले चरण से कहीं ज्यादा अच्छा करने जा रहे हैं. बता दें निकाय चुनाव को लेकर इस समय प्रचार अभियान अपने चरम पर है. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के बड़े नेता जगह-जगह दौरा कर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं.
UP Politics: वरुण गांधी ने की जवाहरलाल नेहरू की तारीफ, कहा- 'आज एक आदमी गांव का पंच बन जाए तो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)