UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. पहले चरण का नामांकन शुरू होने के बाद कांग्रेस (Congress) ने लखनऊ (Lucknow) के लिए अपने 95 पार्षदों की दूसरी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले कांग्रेस 15 पार्षदों की सूची पहले ही जारी की थी, जिसमें महिलाओं को खासी तवज्जो दी गई था. दूसरी सूची में कांग्रेस ने महिलाओं पर ही भरोसा जताया है. कांग्रेस ने बड़ी संख्या में महिलाओं को टिकट दिया है.


राजधानी लखनऊ में पहले चरण में वोटिंग होगी. इसके लिए 11 अप्रैल मंगलवार से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 17 अप्रैल तक चलेगी. इससे पहले कांग्रेस ने लखनऊ नगर निगम के लिए अपने सभी 110 पार्षद पद के लिए उम्मदीवारों की सूची जारी कर दी है.


कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने लखनऊ नगर निगम चुनाव में जिन 95 पार्षद पद का उम्मीदवार की सूची जारी है, उसके मुताबिक अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड से आशा रावत, इब्राहिम पुर प्रथम वार्ड से देवानंद लोधी, राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड से सुषमा भार्गव, राजा पासी प्रथम वार्ड से अंकिता सिंह, लालजी टंडन वार्ज से रीमा वाल्मीकि, अंबेडकर नगर से सतीश कुमार धानुक, कल्याण सिंह वार्ड से सोनू रावत, सरोजिनी नगर प्रथम से सीमा पाल, शहीद भगत सिंह द्वितीय से दिनेश कुमार रावत,  शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड से शहनाज बानो, भरवारा मल्हौर से बीएन सिंह, लाल बहादुर शास्त्री से मोहम्मद आदिल, सरोजिनाी नगर द्वितीय वार्ड से निशांत कुमार, मालवीय नगर वार्ड से ममता चौधरी, जानकीपुरम तृतीय वार्ड से मोहम्मद सलीम, गुरुनानक नगर वार्ड से पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, बालागंज वार्ड से रीना यादव के नाम शामिल हैं. 


आपको बता दें कि यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव संपन्न कराये जाएंगे, पहले चरण में लखनऊ समेत प्रदेश के 37 जिलों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए चार मई को वोटिंग होगी. दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा, जिसमे 38 जिलों में वोटिंग कराई जाएगी. 13 मई को यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने 700 सीटों का लक्ष्य रखा है, वहीं सपा भी दावा कर रही है कि इन चुनावों में वो बड़ी जीत हासिल करेंगे. कांग्रेस का दावा है कि उनके कार्यकर्ता जमीन स्तर पर काम कर रहे हैं, जिसका असर निकाय चुनाव में देखने को मिलेगा. 


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: लखनऊ मेयर सीट पर बसपा की चाल में फंसी सपा, मुस्लिम कार्ड ने बढ़ाई मुश्किल