Lucknow Nikay Chunav 2023: यूपी में बीजेपी (BJP) विपक्षी दलों को एक के बाद एक झटके दे रही है. विपक्षी खेमे में बीजेपी की सेंधमरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को एक बार फिर बीजेपी ने सपा (SP), कांग्रेस (Congress) और रालोद (RLD) में सेंधमारी की. सबसे बड़ी बात तो यह कि लखनऊ से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी भी पाला बदल कर बीजेपी में आ गए.


सपा और कांग्रेस को दिया बड़ा झटका
राजधानी लखनऊ रविवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की नेता व प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री अरूणा कोरी ने बीजेपी का दामन थामा. उनके अलावा शहर कांग्रेस कमेटी, लखनऊ उत्तर के पूर्व अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू भी बीजेपी में शामिल हो गए. अजय श्रीवास्तव अज्जू दो बार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी भी रहे हैं. 27 अप्रैल को ही कांग्रेस ने उन्हें निष्कासित किया था. कांग्रेस में कई पार्षद प्रत्याशियों ने भी रविवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली, कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है.


रालोद के नेता भी आए बीजेपी में
सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व बिजनौर जिलाध्यक्ष व विधानसभा प्रत्याशी राहुल चौधरी भी अपने समर्थकों साथ बीजेपी में आ गए. इनके अलावा समाजवादी पार्टी से बांदा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी देवराज गुप्ता, क्षत्रिय समाज की महासचिव प्रियंका सिंह श्रीनेत, राष्ट्रीय लोकदल के बिजनौर जिला महासचिव राजेन्द्र भारती, राष्ट्रीय लोकदल रूहेलखंड के महासचिव अनुज चौधरी भी भाजपायी हो गए.


सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को
इन सब में सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को लगा. असल में कांग्रेस द्वारा घोषित नगर निगम लखनऊ के पार्षद प्रत्याशियों ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया. लखनऊ नगर निगम से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों में रेखा सिंह, सुरेन्द्र पाल, प्रदीप गुप्ता, अशोक कुमार सोनकर, इस्लामुद्दीन, मोहम्मद आरिफ, सोनू रावत, रीमा वाल्मीकि, अमित गुप्ता, रीना यादव, पूजा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव और रिन्की मिश्रा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. 


कांग्रेस के वार्ड अध्यक्षों ने भी थामा दामन
महानगर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के तमाम वार्ड अध्यक्षों ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया. कांग्रेस वार्ड अध्यक्षों में श्याम सुन्दर निगम, संतोष कश्यप, आशीष शर्मा, जगमोहन रावत, मदन श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, आकाश दीप भटनागर, मंयक सोनकर, नफीस, सुजीत श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव,  इसरार,  सिद्धार्थ श्रीवास्तव, आर्यन पाण्डेय, हरिओम गुप्ता और अनुज मिश्रा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. 


यह भी पढ़ें : UP News: 'क्या इस उम्र में ये शोभा देता है', PM मोदी पर खरगे की टिप्पणी को लेकर CM योगी का पलटवार