UP Nagar Nikay Chunav 2023 Date: आपने सास बहुओं के झगड़े के बारे में तो खूब सुना होगा, लेकिन आगरा नगर निगम में इस बार सास-बहू की ये लड़ाई चुनावी दंगल में देखने को मिलेगी. आगरा के चारसु दरवाजा वार्ड में इस बार सास मीना देवी और उनकी बहू चारू आमने-सामने चुनावी मैदान में खड़ी हो गई हैं. नामांकन के आखिरी दिन दोनों सास-बहू ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. उनका कहना है कि वो भले ही चुनावी रण में एक दूसरे के सामने प्रतिद्वंदी हो लेकिन घर में वो एक साथ हैं. दोनों के बीच इस दौरान काफी सामंजस्य भी दिखाई दिया.
अपने नामांकन के बारे में बात करते हुए बहू चारू ने कहा कि वो क्षेत्रीय मुद्दों को पूरी ताकत के साथ उठाएंगी और जनता से अपील करेंगी कि वो उन्होंने वोट देकर विजयी बनाएं. दिलचस्प बात ये है निकाय चुनाव की जंग में ये दोनों सांस बहू घर में मिलजुल कर ही रहती है. उनका कहा है कि भले ही हम दोनों एक ही परिवार से है लेकिन जो भी जीतेगा वो जनता की समस्या को ध्यान में रखकर उनका निदान करने की कोशिश करेगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि हमारे क्षेत्र में जनता के काम हो और लोग की समस्याओं का निदान हो सके.
सास ने बहू को दिया जीत का आशीर्वाद
बहू चारू ने बताया कि वो अपनी सास का बहुत सम्मान करती हैं. नगर निगम में नामांकन करने से पहले उन्होंने अपनी सास के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, वहीं दूसरी तरफ सास ने भी बहू को बड़ी जीत का आशीर्वाद दिया. बहू निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़ी हैं, तो सास आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं. बहू चारू ने कहा कि अभी तक मैंने अपने घर की जिम्मेदारी निभाई, भले ही मेरे घर में कम लोग हैं, लेकिन अगर मैं जीत जाती हूं, तो अपने वार्ड के लोगों को भी अपने परिवार की तरह देखूंगी. उनके सुख-दुख में और उनकी हर समस्या में उनके साथ खड़ी रहूंगी.
चारू ने कहा कि अगर मेरे सामने मेरी सास प्रतिद्वंदी बनकर आती हैं तब भी मैं अपने मुद्दों के बल पर क्षेत्र की जनता को आकर्षित करने का प्रयास करूंगी, क्षेत्र में जो भी पानी, सड़क, सफाई व अन्य कोई भी समस्या आएगी उसका मजबूती से सामना कर जनता को साथ लेकर निदान करने की पूरी कोशिश करूंगी. उन्होंने कहा कि अगर दोनों के पर्चे मैं कोई समस्या नहीं आती है तो घर के मुखिया तय करेंगे कि कौन चुनाव मैदान में रहेगा, नहीं तो जो भी पर्चा सही रहेगा वो चुनाव लड़ेगा.