UP Nikay Chunav 2023 Date: हरदोई के मल्लावां में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brijesh Pathak) ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को जनता ने नकार दिया है. इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश समेत हरदोई (Hardoi) की 13 निकायों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेंगे.


सपा के शासनकाल में मची थी लूट


अपने गृह नगर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सिर्फ गुंडई और अराजकता के काम हुए. उन्होंने कहा कि हमने सभी शहरों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का काम किया है. देश में प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश में योगी के नेतृत्व में बेहतर काम किया जा रहा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि 2017 से पहले सपा सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त थी. खनन हो या जनता के हित की योजनाएं, सभी में लूट मचाते थे. 


सपा सरकार को बताया अराजकता की सरकार


डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि सपा सरकार में मनचले सड़क पर खड़े होकर बेटियों पर फब्तियां कसते थे. आज ऐसे मनचलों को जेल के पीछे भेजने का काम सरकार कर रही है. आज उत्तर प्रदेश में माफियाओं के नेटवर्क को समाप्त करने का काम यूपी सरकार ने किया है. इस वक्त अपराधी या तो जेल में है या प्रदेश छोड़कर चले गए हैं. पूरी तरह से भयमुक्त प्रशासन जनता को देने का काम सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी सीएजी की रिपोर्ट आई थी, जिसमें बताया गया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में केवल स्वास्थ्य महकमे में 11 हजार करोड़ का घोटाला हुआ था. अस्पतालों को तबेला बना दिया गया था और आज दावे के साथ कह सकते हैं हमारी सरकार में स्वास्थ्य महकमा नंबर 1 पर है. सभी अस्पतालों में डॉक्टर समय से बैठते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार घोटालों की सरकार थी. सरकार दंगे करवाती थी. मुजफ्फरनगर समेत पूरे प्रदेश में लगातार दंगे होते रहे, लेकिन हमारी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ है.


प्रचंड बहुमत का किया दावा


उन्होंने कहा कि चारों तरफ निकल कर देखिए, बीजेपी के प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि हरदोई में भी सभी प्रत्याशी कमल चुनाव चिन्ह पर मुहर के साथ प्रचंड बहुमत से जीत करने जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सभी जाति धर्म और संप्रदाय से जुड़कर काम कर रहे हैं. 


अखिलेश यादव को बताया सोशल मीडिया का नेता


अखिलेश यादव के जाति धर्म के नाम पर प्रदेश में एनकाउंटर करने वाले बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पास कुछ बचा नहीं है. सपा डिरेल्ड हो चुकी है और नेता वातानुकूलित कक्ष में बैठकर केवल सोशल मीडिया पर राजनीति कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी को प्रदेश की जनता ने पूरी तरीके से नकार दिया है. एआईएमआईएम प्रवक्ता शौकत अली के बयान पर उन्होंने कहा कि हम डेवलपमेंट और विकास की बात करते हैं. 


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी ने यूपी निकाय चुनाव को बताया 'देवासुर संग्राम', काशी-मथुरा पर बड़ा बयान