UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय के चुनाव में ब्राह्मण मतदाताओं को रिझाने के लिए सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) रायबरेली (Raebareli) पहुंचे. उन्होंने यहां एक निजी होटल में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में भाग लिया. ब्रजेश पाठक ने प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी शालिनी कनौजिया के पक्ष में मतदान करने की अपील की, साथ ही उन्होंने सपा सरकार के कथित भ्रष्टाचार और गुंडई का जिक्र करते हुए अपनी सरकार की कानून व्यवस्था सुरक्षा और भ्रष्टाचार पर लगाम का बखान किया.


ब्रजेश पाठक ने सरकार की योजनाओं को बताते हुए बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. उपमुख्यमंत्री ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार में गुंडे माफियाओं का बोलबाला था. शाम को बहू बेटियां घर से निकलने से पहले सोचती थीं, लेकिन बीजेपी सरकार में अब वो कहीं भी आधी रात को आ जा सकती हैं.


इन घटनाओं का किया जिक्र
ब्रजेश पाठक ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे देश का सैनिक अभिनंदन पाकिस्तान पहुंच गया था, लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें सुरक्षित अपने देश लाने का काम किया. इसी तरह रूस-यूक्रेन युद्ध के समय भी प्रधानमंत्री के प्रयास से हमारे देश के बच्चों के साथ साथ अन्य देश के बच्चे भी सुरक्षित वापस आ गए. 






चरणों में रहूंगा समर्पित-पाठक
उप मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था, सुरक्षा, विकास जैसे मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि जैसे सिलाई मशीन के साथ पायदान मुफ्त में मिलता है उसी तरह अगर आप नगरपालिका में शालिनी कनौजिया को जिताएंगे तो मैं वादा करता हूं कि यहां विकास करने के लिए मैं आप लोगों के चरणों में हरदम समर्पित रहूंगा.


बता दें कि प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होने में अब सिर्फ तीन दिन बाकी रह गए हैं. पहले चरण का मतदान 4 मई को जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होना है. 13 मई को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. 


UP Nikay Chunav 2023: 'गरीबों को रौंदने का काम करते है', डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर निशाना