UP Nikay Chunav: 'सपा-बसपा और कांग्रेस को आईसीयू में भेज दिया', कानपुर में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
UP Nagar Nikay Chunav: कार्यकर्ताओं से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 10 मई तक आप लोग प्रत्याशी बनकर घर घर जाएं. उन्होंने निकाय चुनाव को हल्के में नहीं लेने की अपील की.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने दो बातों की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि मोदी और योगी की सरकार नहीं होती तो धारा 370 नहीं हटती और न ही राम मंदिर नहीं बनता. उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तारीफ की. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति आज योगी के चलते दुरुस्त है.
पूर्व की सरकारों पर बोले केशव प्रसाद मौर्य
पूर्व की सरकारों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दंगाइयों का प्रदेश में बोलबाला रहता था. आप लोगों ने सपा, बसपा और कांग्रेस को आईसीयू में भेज दिया. इन पार्टियों को ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं बल्कि सूपड़ा साफ करने की जरूरत है. उन्होंने मतदाताओं का आह्वान किया कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है. आज शहरों में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. इसलिए एक एक वोट कमल के फूल पर डालना है.
केशव प्रसाद मौर्य ने पिछड़े वर्ग के कार्यकर्ताओं से चुनाव को हल्के में नहीं लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव मोदी को फिर से पीएम बनाने का है. आप ही लोगों ने बीजेपी का वनवास खत्म करने का काम किया था. उन्होंने कहा कि बजरंग बली की गदा कर्नाटक से चल चुकी है. भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले हनुमान को क्या मानेंगे. कार्यकर्ताओं से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 10 मई तक आप लोग प्रत्याशी बनकर घर घर जाएं.
BJP के पक्ष में की वोट डालने की अपील
वोट डालने नहीं जानेवालों में बीजेपी के मतदाता ज्यादा होते हैं. एक एक मतदाता से अपील है कि आप लोग घर से निकलें और मतदान जरूर करें. उन्होंने मतदाताओं को घर से बाहर निकालने की जिम्मेदारी बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी. केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि बीजेपी सरकार में 100 में से 100 रुपए जनता तक पहुंचता है. कानपुर नगर निगम बीजेपी का गढ़ है. इसलिए इस सीट पर जरूर कमल खिलेगा.